पुरोला: ग्राम प्रधान संगठन ने मुख्य विकास अधिकारी से ब्लॉक में वर्षों से जमे ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले की मांग की है. शीघ्र तबादला न करने पर कार्य बहिष्कार कर विकास खंड कार्यालय में धरना शुरू करने की चेतावनी दी है. मामले में ग्राम प्रधान संगठन में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन में ग्राम प्रधानों का कहना है कि कुछ ग्राम विकास अधिकारी पिछले 12 सालों से ब्लॉक में जमे हुए हैं और अपनी मनमानी करते रहते हैं. इसके साथ ही सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने अपने घरों से दफ्तर को संचालित कर रहे हैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड : दयारा बुग्याल में भू-कटाव रोकने के लिए अनूठी पहल
ग्रामीणों ने कहा कि समय-समय पर स्थानीय लोग विभिन्न विषयों को लेकर ग्राम स्तर पर इनकी शिकायतें भी करते हैं. ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि इनकी कार्यप्रणाली को लेकर संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में शीघ्र इनके खिलाफ कार्रवाई कर तबादला किया जाएगा. अगर अधिकारियों के तबादले में कोई देरी होती है तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे.