ETV Bharat / state

टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ में भी खतरा, डरे हुए हैं लोग - Tehri lake water level rises

टिहरी झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. झील के आसपास के गांव एक बार फिर खतरे की जद में आ गए हैं. जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ में भी खतरे के बाद मंडराने लगे हैं. लोग आने वाली आपदा की आशंका से डरे हुए हैं.

danger-in-chinyalisaur-due-to-rise-in-water-level-of-tehri-lake
टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ में खतरा
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 7:54 PM IST

उत्तरकाशी: टिहरी बांध की झील का पानी 828 यूआरएल मीटर बढ़ने के कारण चिन्यालीसौड़ विकास खण्ड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों और आवासीय बस्ती पर खतरा मंडराने लगा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्ष 2010 से हर वर्ष टिहरी झील का जलस्तर बढ़ते ही चिन्यालीसौड़ के लोगों के मन मे डर बैठ जाता है, क्योंकि झील का जलस्तर बढ़ने से कई स्थानों पर कटाव होना शुरू हो जाता है. इसके बाद भी आज तक टीएचडीसी और जिला प्रशासन की और से चिन्यालीसौड़ की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक कार्य नहीं करवाए गए हैं, जो सुरक्षात्मक कार्य चल भी रहे हैं, वह भी कछुआ गति से हो रहे हैं.

चिन्यालीसौड़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ ने बताया कि आज तक चिन्यालीसौड़ और आसपास के क्षेत्र में टिहरी झील के बढ़ते जलस्तर से सुरक्षा के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाए हैं. टीएचडीसी और जिला प्रशासन की हीलाहवाली के कारण हर वर्ष चिन्यालीसौड़ के लोगों को बढ़ते जलस्तर के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीती रविवार रात भी टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने के कारण जोगत रोड के 10 मीटर हिस्से पर भूकटाव हो गया.

टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ में खतरा

पढ़ें-खतरा: हर घंटे बढ़ रहा टिहरी झील का जलस्तर, सड़कों-मकानों में पड़ने लगीं दरारें

वहीं, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ ने बताया कि टिहरी झील का जलस्तर 828 यूआरएल मीटर बढ़ने के कारण स्वास्थ्य केंद्र, वाल्मीकि बस्ती, नागणीसौड़, पीपलमंडी, ऊर्जा निगम स्टोर, वन विभाग आदि स्थानों पर भवनों में दरार आने के कारण खतरा बढ़ गया है. अभी तक कछुवा गति से चल रहे सुरक्षात्मक कार्य पूरे नहीं हो पाये हैं. प्रदेश सरकार ने 830 यूआरएल मीटर जलस्तर भरने के आदेश को देकर चिन्यालीसौड़ के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया है.

पढ़ें- बारिश से बढ़ा टिहरी झील का जलस्तर, जोगत सड़क का 10 मीटर हिस्सा झील में समाया

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि टीएचडीसी से समन्वय बनाकर सुरक्षात्मक कार्यों में तेजी लाने के प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं.

उत्तरकाशी: टिहरी बांध की झील का पानी 828 यूआरएल मीटर बढ़ने के कारण चिन्यालीसौड़ विकास खण्ड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों और आवासीय बस्ती पर खतरा मंडराने लगा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्ष 2010 से हर वर्ष टिहरी झील का जलस्तर बढ़ते ही चिन्यालीसौड़ के लोगों के मन मे डर बैठ जाता है, क्योंकि झील का जलस्तर बढ़ने से कई स्थानों पर कटाव होना शुरू हो जाता है. इसके बाद भी आज तक टीएचडीसी और जिला प्रशासन की और से चिन्यालीसौड़ की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक कार्य नहीं करवाए गए हैं, जो सुरक्षात्मक कार्य चल भी रहे हैं, वह भी कछुआ गति से हो रहे हैं.

चिन्यालीसौड़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ ने बताया कि आज तक चिन्यालीसौड़ और आसपास के क्षेत्र में टिहरी झील के बढ़ते जलस्तर से सुरक्षा के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाए हैं. टीएचडीसी और जिला प्रशासन की हीलाहवाली के कारण हर वर्ष चिन्यालीसौड़ के लोगों को बढ़ते जलस्तर के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीती रविवार रात भी टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने के कारण जोगत रोड के 10 मीटर हिस्से पर भूकटाव हो गया.

टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ में खतरा

पढ़ें-खतरा: हर घंटे बढ़ रहा टिहरी झील का जलस्तर, सड़कों-मकानों में पड़ने लगीं दरारें

वहीं, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ ने बताया कि टिहरी झील का जलस्तर 828 यूआरएल मीटर बढ़ने के कारण स्वास्थ्य केंद्र, वाल्मीकि बस्ती, नागणीसौड़, पीपलमंडी, ऊर्जा निगम स्टोर, वन विभाग आदि स्थानों पर भवनों में दरार आने के कारण खतरा बढ़ गया है. अभी तक कछुवा गति से चल रहे सुरक्षात्मक कार्य पूरे नहीं हो पाये हैं. प्रदेश सरकार ने 830 यूआरएल मीटर जलस्तर भरने के आदेश को देकर चिन्यालीसौड़ के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया है.

पढ़ें- बारिश से बढ़ा टिहरी झील का जलस्तर, जोगत सड़क का 10 मीटर हिस्सा झील में समाया

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि टीएचडीसी से समन्वय बनाकर सुरक्षात्मक कार्यों में तेजी लाने के प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं.

Last Updated : Sep 13, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.