उत्तरकाशी: जिले के संगमचट्टी इलाके के कफलौं गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है. लोगों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इससे पहले ये सूचना मिली थी कि युवती ने आत्महत्या कर ली है लेकिन जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मौके की तस्वीर देखकर वो इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है. वहीं, सीओ अनुज कुमार का कहना है कि ये मामला सेंसेटिव लग रहा है. ऐसे में शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सब साफ हो पाएगा. रिपोर्ट आने का इंतजार हो रहा है.
रिजॉर्ट में मिला युवती का शव: युवती के परिजनों एवं ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस दौरान ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो संदिग्ध कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. हालांकि, पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. हंगाना इतना बढ़ा कि ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. सीओ अनुज कुमार के मौके पर पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा जा सका. बताया जा रहा है यह युवती एक साल से इस रिजॉर्ट में नौकरी कर रही थी.
युवती की मौत के बाद तनाव: जैसे ही दरसों गांव और आसपास युवती की मौत की खबर फैली, लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने युवती की मौत पर आक्रोश जताया है. गांव के लोग पुलिस से तुरंत एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने ये भी आशंका जताई है कि ये सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला भी हो सकता है. लोगों ने आरोप लगाया कि हो सकता है कि युवती का सेक्सुअल हैरेसमेंट करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई हो.
ये भी पढ़ें: धनौल्टी के पास स्कूटी में लगी आग, जलकर युवती की मौके पर ही मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त
युवती की मौत को माना जा रहा संदिग्ध: युवती की मौत संदिग्ध होने की ओर इशारा कर रही है. ऐसे में परिजन और स्थानीय लोग इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये सीधे-सीधे हत्या का मामला है. आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इस मामले की लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
अंकिता भंडारी मर्डर केस की याद हुई ताजा: साल 2022 में उत्तराखंड में हुआ अंकिता भंडारी मर्डर केस काफी चर्चित हुआ था. अंकिता भंडारी का कनेक्शन भी एक रिजॉर्ट से था जहां वो रिसेप्शनिस्ट थी. अंकिता भंडारी पौड़ी जिले से गंगा भोगपुर स्थित नवंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य पर उसकी हत्या का आरोप है. उस दौरान पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य बीजेपी के नेता हुआ करते थे. 18 सितंबर 2022 को अंकिता का शव चीला बैराज से मिला था. पुलकित आर्य के कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को भी अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तीनों आरोपी जेल में है. अंकिता भंडारी की मौत के बाद उत्तराखंड में जबरदस्त आंदोलन हुए थे. लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें: 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या, चीला नहर में फेंका, पूर्व राज्य मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन अरेस्ट