ETV Bharat / state

प्रतापनगर: 'संविधान बचाओ-उत्तराखंड बचाओ' यात्रा का लोगों ने किया जोरदार स्वागत - लंबगांव बाजार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खडे़ करते हुए देव याचना यात्रा निकाली.

congress
देव याचना यात्रा पहुंची लंबगांव
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 11:21 AM IST

प्रतापनगर: कांग्रेस की 'संविधान बचाओ-उत्तराखंड बचाओ' देव याचना रथ यात्रा प्रतापनगर लंबगांव पहुंची. ये यात्रा रामपुर तिराहा शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर प्रतापनगर लंबगांव पहुंची. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने लंबगांव बाजार में स्वागत किया.

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि गढ़वाल में आदमी जब परेशान हो जाता है, उसकी जब कोई नहीं सुनता है. तब वो देवताओं के पास जाता है. इसी क्रम में हम लोग भी उत्तराखंड के सभी प्रसिद्ध मठों में मंदिरों में जाकर देव याचना कर रहे हैं. इसी क्रम में सभी लोग प्रतापनगर के पांचवें धाम के नाम से प्रसिद्ध सेम नागराजा, प्रसिद्ध धाम ओनेस्वर महादेव और प्रसिद्ध धाम बागी के भैरू बाबा के दर्शन कर याचना की.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में तख्तापलट की अफवाहों का बाजार गर्म, CM बोले- षड्यंत्र से जुड़ा है राजनीति का इतिहास

'संविधान बचाओ-उत्तराखंड बचाओ' देव याचना रथ यात्रा प्रतापनगर लंबगांव पहुंची. यात्रा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साथ ही पांचवा धाम सेम नागराजा प्रसिद्ध धाम ओनेस्वर महादेव, प्रसिद्ध धाम बागी के भैरों बाबा के मंदिरों में जाकर याचना की.

प्रतापनगर: कांग्रेस की 'संविधान बचाओ-उत्तराखंड बचाओ' देव याचना रथ यात्रा प्रतापनगर लंबगांव पहुंची. ये यात्रा रामपुर तिराहा शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर प्रतापनगर लंबगांव पहुंची. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने लंबगांव बाजार में स्वागत किया.

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि गढ़वाल में आदमी जब परेशान हो जाता है, उसकी जब कोई नहीं सुनता है. तब वो देवताओं के पास जाता है. इसी क्रम में हम लोग भी उत्तराखंड के सभी प्रसिद्ध मठों में मंदिरों में जाकर देव याचना कर रहे हैं. इसी क्रम में सभी लोग प्रतापनगर के पांचवें धाम के नाम से प्रसिद्ध सेम नागराजा, प्रसिद्ध धाम ओनेस्वर महादेव और प्रसिद्ध धाम बागी के भैरू बाबा के दर्शन कर याचना की.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में तख्तापलट की अफवाहों का बाजार गर्म, CM बोले- षड्यंत्र से जुड़ा है राजनीति का इतिहास

'संविधान बचाओ-उत्तराखंड बचाओ' देव याचना रथ यात्रा प्रतापनगर लंबगांव पहुंची. यात्रा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साथ ही पांचवा धाम सेम नागराजा प्रसिद्ध धाम ओनेस्वर महादेव, प्रसिद्ध धाम बागी के भैरों बाबा के मंदिरों में जाकर याचना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.