उत्तरकाशी: अभी चारधाम यात्रा शुरू (Chardham Yatra begins) हुए 8 दिन ही हुए हैं, लेकिन व्यवस्था बनाने में पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे हैं. आलम ये है कि चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव उत्तरकाशी (Chardham Yatra main stoppage Uttarkashi) में डीजल-पेट्रोल को लेकर मारामारी होने लगी है. यात्रियों के बीच ईंधन भरवाने के लिए नोकझोंक हो रही हैं.
उत्तरकाशी में ईंधन भरवाने के लिए चारधाम यात्रियों में नोकझोंक (Conflict between Chardham Yatris) हो रही है. जबकि इस पंप से शहर पुलिस चौकी मात्र 100 मीटर की दूरी पर है. वहीं, यात्रा के सफल संचालन के लिए बनाई गई 40 अधिकारियों की जंबो टीम कहीं नजर नहीं आ रही है. जिसकी वजह से गंगोत्री धाम की ओर जाने वाले यात्री वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: 4 दिन में केदारनाथ पहुंचे 77 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, बिना रजिस्ट्रेशन वालों को रोक सकती है पुलिस
चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियों की लगातार पोल खुल रही है. यात्रियों को कदम-कदम पर परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. उत्तरकाशी में यात्रियों के लिए पेट्रोल-डीजल की किल्लत (petrol and diesel shortage) परेशानी का सबब बनी हुई है. डीजल-पेट्रोल का स्टॉक न रखने पर चार दिन पहले जिला पूर्ति अधिकारी ने दो पेट्रोल पंप स्वामियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा था. बावजूद इसके अभी तक उत्तरकाशी में पेट्रोल-डीजल की वितरण व्यवस्था नहीं सुधर पायी है.
उत्तरकाशी में मातली, ज्ञानसू और गणेशपुर के पेट्रोल पंप पर डीजल का स्टॉक लगातार दो तीन दिनों में समाप्त हो रखा है. जिसके बाद मुख्य बाजार के पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए लंबी लाइन लग रही है. इस दौरान यात्रियों में आपस मे नोकझोंक हो रही है. वहीं, देर रात को बाजार के पेट्रोल पंप पर डीजल खत्म हो गया. जिसके कारण यात्रियों के वाहनों को भी डीजल नहीं मिल सका.
डीजल न मिलने के कारण अधिकांश यात्री वाहनों के पहिये भी थम गए. साथ ही यात्रियों का शेड्यूल भी बिगड़ गया. उत्तरकाशी से गंगोत्री के बीच करीब 100 किलोमीटर के क्षेत्र में पेट्रोल पंप नहीं है. इसके अलावा उत्तरकाशी से केदारनाथ मार्ग पर 104 किलोमीटर दूर पीपलडाली के पास पेट्रोल पंप है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गणेशपुर के पेट्रोल पंप पर डीजल टैंकर आने की उम्मीद है.