उत्तरकाशी: आप पार्टी ने नेता रिटायर कर्नल अजय कोठियाल आज उत्तरकाशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी 2022 के रण के लिए पूरी तरह तैयार है. कर्नल कोठियाल ने कहा अगर आप पार्टी की चुनाव में टक्कर होगी, तो वह सीधा भाजपा से होगी.
उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता रि. कर्नल अजय कोठियाल ने जनपद मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने आगामी रणनीतियों पर चर्चा भी की. इसके बाद लोक निर्माण विभाग गेस्ट हॉउस में ने पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा चारधाम में देवस्थानम बोर्ड होना चाहिए, लेकिन इससे पूर्व पुरोहितों के हक-हकूकों सहित परम्पराओं पर भी बात होनी चाहिए.
आम आदमी पार्टी नेता रि. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा जिस उम्मीद और भावनाओं को लेकर 20 वर्ष पूर्व उत्तराखंड बना था, आज वह धूमिल हो चुका है. इसलिए आम आदमी पार्टी पहाड़ की मूलभूत सुविधाओं के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. इस बारे में जनता से भी राय ली जाएगी. जिसके बाद उत्तराखंड नवनिर्माण के सपने को साकार किया जाएगा.