देहरादून/उत्तरकाशी: बीती 14 फरवरी को आम चुनाव 2022 का मतदान संपन्न होने के बाद जहां अधिकतर प्रत्याशी आज आराम करते और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी गणित लगाते नजर आए. वहीं, इन सबके विपरीत आम आदमी पार्टी के गंगोत्री प्रत्याशी एवं सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल का मंगलवार को भी जनसम्पर्क अभियान जारी रहा. अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा के दूरस्थ गांव कामर 4 किमी की पैदल चलते हुए कामर गांव पहुंचे और लोगों के साथ जनसंवाद किया.
मंगलवार को अजय कोठियाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी विकासखण्ड के कामर गांव पहुंचे. अजय कोठियाल 4 किमी पैदल दूरी नापकर गांव पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और उसके बाद ग्रामीणों के साथ विभिन्न मुद्दों पर जनसंवाद किया.
पढ़ें- उत्तराखंड में पड़े 64.29 फीसदी वोट, मतदान में हरिद्वार अव्वल तो अल्मोड़ा फिसड्डी
(रि) कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि चुनाव खत्म और उसके बाद जनता से भी रिश्ता खत्म. इसलिए चुनाव समाप्त होने के अगले दिन ही हम अपनी टीम के साथ सुबह कामर गांव के लिए निकल पड़े. अब चुनाव परिणाम आने के बीच का जो समय है, इस समय हम विधानसभा के दूरस्थ गांव का दौरा करेंगे. जिसमें ग्रामीणों के साथ जनसंवाद स्थापित कर विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा करेंगे.