पुरोला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सीमांत विकासखंड मोरी में 28 करोड़ 92 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और 17 करोड़ 45 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया है. इसके साथ ही मोरी में डिग्री कॉलेज की घोषणा करते हुए कहा कि इसी सत्र से डिग्री कालेज में कक्षाओं का संचालन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़े: चमोली आपदा: श्रीनगर पहुंचे मार्कोस कमांडो, अलकनंदा नदी में सर्च ऑपरेशन जारी
सीमांत विकासखंड मोरी पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तरकाशी प्रदेश में सबसे ज्यादा मनरेगा के तहत कार्य करने वाले जनपदों में पहले नंबर पर है और यहां पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं. केदारकांठा पर्यटक स्थल को विकसित करने के लिए सड़कों का दुरस्त होना जरूरी है.
जिसके लिए मुख्यमंत्री ने मोरी-साकरी मोटर मार्ग को हॉटमिक्स करने की भी घोषणा करते हुए मोरी में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की है. सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मोरी में खाली पड़े भवनों में कक्षाएं संचालित करवाई जाए और एक वर्ष के भीतर कॉलेज भवन तैयार का निर्देश अधिकारियों को दिया.