उत्तरकाशी: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में उत्तरकाशी जिला अस्पताल में पहला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू हो चुका है. जिला अस्पताल में अस्पताल प्रबधन ने इसका ट्रायल जांच सफल होने के बाद इसे शुरू कर दिया है. वहीं, अब आपातकालीन स्थिति में भी मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. डीएम उत्तरकाशी का कहना है कि प्लांट से मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई भी शुरू कर दी गई है. साथ ही एक दो दिन के भीतर मुख्यमंत्री के उत्तरकाशी प्रस्तावित दौरे के तहत ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे.
कोरोनाकाल के दूसरे चरण में पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन के लिए उठानी पड़ी. तो वहीं, पहाड़ों में ऑक्सीजन सप्लाई की आपूर्ति पूरी करने के लिए जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबधन को देहरादून हरिद्वार की 250 से 300 की दूरी नापनी पड़ रही थी. तो वहीं, उत्तरकाशी जनपद में डीएम मयूर दीक्षित के सार्थक प्रयासों से जिला अस्पताल में 200 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट चालू कर दिया गया है. डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि प्लांट की ट्रायल भी सफल रहा है, जिसके बाद आईसीयू बेड में ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी है.
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का उत्तरकाशी दौरा भी प्रस्तावित है. सीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ करेंगे. साथ ही कहा कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से आपाताकालीन स्थिति में महिला अस्पताल और अन्य सामान्य वार्डों में सप्लाई के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन भी पहले ही लगा दी गई हैं. किसी भी परिस्थिति में आईसीयू के अलावा प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई पूरी की जा सकती है. साथ ही जल्द ही सीएचसी और पीएचसी में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण शुरू हो जाएगा.
पढ़ें- बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ीं, IMA ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस ने बांटी राहत सामग्री
उत्तरकाशी में कांग्रेस ने गंगोत्री विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के पखवाड़े पर जनसेवा ही मुहिम के तहत गांव-गांव के लिए कोरोना से राहत सामाग्री भी रवाना की गई. जिला कांग्रेस कमेटी और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने पहले चरण में गंगोत्री विधानसभा के बाड़ाहाट और बरसाली पट्टी के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मास्क, सैनिटाइजर और अन्य कोविड रक्षा संबंधित सामग्रियां रवाना कीं. पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि कोरोनाकाल में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर तक राहत सामग्री पहुंचाएगी, जिससे कि आम जन को परेशानी का सामना न करना पड़े.
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि इस संकट की खड़ी में कांग्रेस पूरी तरह सरकार और जनता के साथ खड़ी है. साथ ही वह कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्येक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उपकेंद्रों में दवाई का वितरण करेंगे. जिससे ग्रामीणों को इस महामारी से लड़ने में मदद मिल सके.