उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक के भंडारस्यूं पट्टी स्थित नगल महर गांव में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने खुद हाथ में गेंती और कुदाल लेकर असुरक्षित मार्ग को 1 किलोमीटर तक ठीक करके अपनी आवाजाही को सुरक्षित किया है. बच्चों का कहना है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी, इसलिए हमने खुद ही मार्ग ठीक करने की जिम्मेदारी उठाई है.
नगल महर गांव में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की ओर से 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण मॉनसून शुरू होते ही सड़क कटिंग के मलबे के कारण गांव का पैदल मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण बच्चे करीब 3 किमी की दूरी खतरे के बीच होकर तय करते हैं. इस संबध में ग्रामीण राममूर्ति सिलवाल ने विभाग सहित जिला प्रशासन को सूचना दी थी, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बीते बृहस्पतिवार और शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने अपने हाथ में कुदाल और गैंती लेकर 1 किलोमीटर के पैदल रास्ते का निर्माण किया है. इस कार्य में श्रमदान करने वाले वैष्णवी सहित अनुराग,अनमोल उद्धव और राहुल है.
ये भी पढ़े: मालधन चौड़ में बनाए गए पुल ने खोली निर्माण गुणवत्ता की पोल, बारिश से हुआ क्षतिग्रस्त
ग्रामीण राममूर्ति सिलवाल का कहना है कि बच्चों के इस जोश को देखते हुए सभी ग्रामीण भी अब उनके साथ रास्ता निर्माण के कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं लोनिवि के ईई रजनीश सैनी ने बताया कि क्षेत्र में अधिक बारिश होने के कारण गांव के पैदल और सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं. जिसके लिए अवर अभियंता को मौके पर जाकर जेसीबी के साथ कार्य कर सभी मार्ग सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़े: नीलकंठ महादेव यात्रा रूट पर गिर रहे पत्थर, कांवड़ियों के लिए जोखिम भरा हुआ सफर