ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की इस योजना से बदलेगी गांवों की तस्वीर, रुकेगा पलायन - उत्तराखंड में सीमांत गांव का विकास

सीमांत जनपदों के कई गांव 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद से ही खाली पड़े हैं. सरकार की योजना अब इन गांवों को आबाद करने की है. ताकि इन क्षेत्रों का भी विकास हो सके.

uttarakhand
उत्तराखंड
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:58 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड सरकार अब सीमांत क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने व पलायन को रोकने के लिए एक और प्रयास करने जा रही है. इसके लिए सूबे की सरकार ने योजना भी तैयार कर ली है. जिसे आगामी बजट सत्र में अमलीजामा पहनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आगामी बजट सत्र में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा. इस योजना के तहत खाली हो चुके सीमांत गांव दोबारा आबाद हो सकें और होमस्टे की योजना के साथ इन गांव में दोबारा बसने वाले लोगों को भी प्रदेश सरकार मदद करेगी. इसी क्रम में अब भारत-चीन युद्ध के बाद खाली हो चुके जाड़ समुदाय के नेलांग और जाडुंग गांव के भी आबाद होने की उम्मीद बढ़ी है.

बदलेगी गांवों की तस्वीर

पढ़ें- देहरादून में फिर स्वाइन फ्लू की दस्तक, 8 मरीजों में पुष्टि

सीमांत जनपदों के कई गांव 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद से ही खाली पड़े हैं. कई गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिस वजह से यहां पलायन अपनी चरम सीमा पर है. यही कारण है कि यहां छह माह के प्रवास के बदले लोग अब स्थाई पलायन करने लगे हैं. गंभीर हो चुकी पलायन की इस समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार एक योजना की शुरुआत करने जा रही है.

पढ़ें- खुशखबरी: गेहूं के समर्थन मूल्य में 65 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी

प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के सीमांत जिले उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ समेत अन्य जनपदों में आगामी बजट सत्र से मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना शुरू की जाएगी. जिससे कि सीमांत क्षेत्र के गांव को पर्यटन और होम स्टे जैसी योजनाओं से जोड़कर पलायन को रोकने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही जिन सीमांत गांव की आबादी 150 या इससे अधिक होगी उन्हें राज्य योजना के तहत सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा. साथ ही इन गांव में होम स्टे योजना के तहत रियायत भी दी जाएगी.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड सरकार अब सीमांत क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने व पलायन को रोकने के लिए एक और प्रयास करने जा रही है. इसके लिए सूबे की सरकार ने योजना भी तैयार कर ली है. जिसे आगामी बजट सत्र में अमलीजामा पहनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आगामी बजट सत्र में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा. इस योजना के तहत खाली हो चुके सीमांत गांव दोबारा आबाद हो सकें और होमस्टे की योजना के साथ इन गांव में दोबारा बसने वाले लोगों को भी प्रदेश सरकार मदद करेगी. इसी क्रम में अब भारत-चीन युद्ध के बाद खाली हो चुके जाड़ समुदाय के नेलांग और जाडुंग गांव के भी आबाद होने की उम्मीद बढ़ी है.

बदलेगी गांवों की तस्वीर

पढ़ें- देहरादून में फिर स्वाइन फ्लू की दस्तक, 8 मरीजों में पुष्टि

सीमांत जनपदों के कई गांव 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद से ही खाली पड़े हैं. कई गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिस वजह से यहां पलायन अपनी चरम सीमा पर है. यही कारण है कि यहां छह माह के प्रवास के बदले लोग अब स्थाई पलायन करने लगे हैं. गंभीर हो चुकी पलायन की इस समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार एक योजना की शुरुआत करने जा रही है.

पढ़ें- खुशखबरी: गेहूं के समर्थन मूल्य में 65 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी

प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के सीमांत जिले उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ समेत अन्य जनपदों में आगामी बजट सत्र से मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना शुरू की जाएगी. जिससे कि सीमांत क्षेत्र के गांव को पर्यटन और होम स्टे जैसी योजनाओं से जोड़कर पलायन को रोकने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही जिन सीमांत गांव की आबादी 150 या इससे अधिक होगी उन्हें राज्य योजना के तहत सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा. साथ ही इन गांव में होम स्टे योजना के तहत रियायत भी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.