ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे अफसर, डीएम आशीष ने ट्रैक्टर पर बैठ कर लिया कार्यों का जायजा - chief engineer of pwd inspected disaster influenced area

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अधीक्षण अभियंता ने उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. वहीं, जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर में बैठ कर कामों का निरीक्षण किया.

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे अफसर.
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 11:28 PM IST

उत्तरकाशी: लोक निर्माण विभाग देहरादून व टिहरी के मुख्य अधीक्षण अभियंता ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान आपदा में सड़कों को हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के पुनर्निमाण में तेजी लाने का आदेश देते हुए धन की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया. वहीं, जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर पर बैठ कर कामों का जायजा लिया और जल्द ही राहत बचाव के लिए बेस कैम्प लगाने की बात कही.

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे अफसर.

लोनिवि के मुख्य अधीक्षण अभियंता अयाज अहमद ने कहा कि आराकोट क्षेत्र में आई आपदा के बाद सड़कें खस्तहाल हो गई हैं. साथ ही पैदल मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाला पुल भी ढह गया है. जिससे आपदा बचाव कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: पुरानी रंजिश के चलते 2 युवकों पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर

वहीं, जिलाधिकारी आशीष चौहान ने पैदल मार्ग का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बेस कैम्प बनाया जाएगा. जिससे प्रभावितों तक जरूरी सामान पहुंचाया जा सके. आशीष चौहान ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुसार चलता रहा तो जल्द ही प्रभावितों की असुविधा दूर होने लगेगी.

उत्तरकाशी: लोक निर्माण विभाग देहरादून व टिहरी के मुख्य अधीक्षण अभियंता ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान आपदा में सड़कों को हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के पुनर्निमाण में तेजी लाने का आदेश देते हुए धन की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया. वहीं, जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर पर बैठ कर कामों का जायजा लिया और जल्द ही राहत बचाव के लिए बेस कैम्प लगाने की बात कही.

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे अफसर.

लोनिवि के मुख्य अधीक्षण अभियंता अयाज अहमद ने कहा कि आराकोट क्षेत्र में आई आपदा के बाद सड़कें खस्तहाल हो गई हैं. साथ ही पैदल मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाला पुल भी ढह गया है. जिससे आपदा बचाव कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: पुरानी रंजिश के चलते 2 युवकों पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर

वहीं, जिलाधिकारी आशीष चौहान ने पैदल मार्ग का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बेस कैम्प बनाया जाएगा. जिससे प्रभावितों तक जरूरी सामान पहुंचाया जा सके. आशीष चौहान ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुसार चलता रहा तो जल्द ही प्रभावितों की असुविधा दूर होने लगेगी.

Intro:पुरोला,उत्तरकाशी
एंकर- लोक निर्माण विभाग देहरादुन व टिहरी के मुख्य अधिछण अभियन्ता नें आपदा प्रभावित छेत्रों का दौरा करनें के बाद आपदा में सडकों को हुये नुकसान का जायजा लेते हुये ,प्रभावित छेत्रों में सडकों के पुनर्निमाण में तेजी लाने के आदेश देते हुये अधिशाशी अभियन्ता को सडकों के लिये धन की कमी न होनें का आश्वासन देते हुये सडक निर्माण में तेजी लानें की बात कही ।वहीं जिलाधिकारी नें ट्रेक्टर में बैठ कर हो रहे कामों का निरिछण करते हुये जल्द ही राहत बचाव का बेस कैंम्प प्रभावित छेत्र के बिच में लगानें की बात कही।Body:विओ-आराकोट छेत्र में आये जल प्रल्य के बाद से सडकें नेस्तानाबुद हो गई वहीं पैदल सम्पर्क मार्ग भी बुरी तरह छती ग्रस्त हो गये एक गांव से दुसरे गांव को जोडनें वाले पुल भी धराशाही हो गये ,जिससे आपदा बचाव कार्यों में दिक्कतें हो रही है ।इन्हीं सम्स्याओं को देखते हुये शासन नें लोनिवि के मुख्य अधिछण अभियन्ता को प्रभावित छेत्रों का जायजा लेनें और सडकों व पुलों के पुनर्निमाण में तेजी लानें के मसैदे से प्रभावित छेत्रों में कैम्प लगाकर युद्ध स्तर पर कार्य करनें को कहा । तो वहीं मुख्य अधिछण अभियन्ता नें सडकों व पुलों का जायजा लेनें के बाद किसी भी प्रकार की कोई धन की कमी न होनें देनें की बात कही ।
बाईट- अयाज अहमद( मुख्य अधिछण अभियन्ता टिहरी/ देहरादुन)
विओ२- वहीं जिलाधिकारी आशीष चौहान नें पैदल सम्पर्क मार्गों का जायजा लेते हुये जल प्रल्य से छतीग्रस्त सडकों के मुआयनें के लिये ट्रक्टर में बैठ कर अगले बेस कैम्प का स्थान बनाने की योजना बनाई जिससे जल्द ही प्रभावितों तक जल्द रसद व अन्य जरुरी सामान पहुंचाये जायें
बाईट- डा० आशीष चौहान Conclusion:विओ३- आपदा प्रभावित छेत्रों में सब कुछ जिलाधिकारी के कार्य योजनानुसार कार्य चलता रहा तो जल्द ही प्रभावितों की आवागमन वाली असुविधा जल्द दुर होनें वाली होगी साथ ही रसद व अन्य जरुरी सामान प्रभावितों को मिलनें लगेगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.