ETV Bharat / state

देवभूमि में शुरू हुई चारधाम यात्रा, खुले गंगोत्री धाम के कपाट

चारधाम यात्रा को गढ़वाल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. सर्दियों में भारी हिमपात और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण चार धाम के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं. जो अगले साल अप्रैल-मई में फिर खोल दिए जाते हैं.

Chardham yatra 2019
author img

By

Published : May 7, 2019, 8:15 AM IST

Updated : May 7, 2019, 3:21 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सुबह 11:30 पर गंगोत्री धाम कपाट खोले गए. इसके बाद दोपहर 1:15 बजे रोहिणी नक्षत्र में यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जायेंगे. वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट जहां 9 मई को खुलेंगे तो बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे.

पढ़ें- शिव की जटाओं से निकलते ही गंगा ने यहां धरती को किया था स्पर्श, जानें गंगोत्री धाम की मान्यता

मां गगोत्री के कपाट खुलने के समय उत्तराखंड के राज्य मंत्री धन सिंह रावत और गढ़वाल कमीश्नर वीवीआरसी पुरुषोत्तम भी मौजूद रहे. बता दें कि मंगलवार सुबह 5 बजे गंगा जी की डोली यात्रा 2वीं महार रेजिमेंट के आर्मी बैंड तथा ढोल-रणसिंगों की अगुआई में गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी. गंगोत्री पहुंचकर वहां गंगा स्त्रोत, गंगा लहरी और गंगा सहस्त्रनाम पाठ कर मां गंगा का अभिषेक किया गया.

खुले गंगोत्री धाम के कपाट

इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में पूर्वाह्न 11:30 बजे गंगोत्री मंदिर के कपाट खोले गए. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर के भीतर जल रही अखंड ज्योति के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया. जिसके बाद विधि विधान और विशेष पूजा-अर्चना के साथ गंगा जी की भोग मूर्ति को मंदिर के भीतर विराजमान किया गया.

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सुबह 11:30 पर गंगोत्री धाम कपाट खोले गए. इसके बाद दोपहर 1:15 बजे रोहिणी नक्षत्र में यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जायेंगे. वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट जहां 9 मई को खुलेंगे तो बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे.

पढ़ें- शिव की जटाओं से निकलते ही गंगा ने यहां धरती को किया था स्पर्श, जानें गंगोत्री धाम की मान्यता

मां गगोत्री के कपाट खुलने के समय उत्तराखंड के राज्य मंत्री धन सिंह रावत और गढ़वाल कमीश्नर वीवीआरसी पुरुषोत्तम भी मौजूद रहे. बता दें कि मंगलवार सुबह 5 बजे गंगा जी की डोली यात्रा 2वीं महार रेजिमेंट के आर्मी बैंड तथा ढोल-रणसिंगों की अगुआई में गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी. गंगोत्री पहुंचकर वहां गंगा स्त्रोत, गंगा लहरी और गंगा सहस्त्रनाम पाठ कर मां गंगा का अभिषेक किया गया.

खुले गंगोत्री धाम के कपाट

इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में पूर्वाह्न 11:30 बजे गंगोत्री मंदिर के कपाट खोले गए. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर के भीतर जल रही अखंड ज्योति के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया. जिसके बाद विधि विधान और विशेष पूजा-अर्चना के साथ गंगा जी की भोग मूर्ति को मंदिर के भीतर विराजमान किया गया.

Intro:Body:

gangotri


Conclusion:
Last Updated : May 7, 2019, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.