उत्तरकाशी: केंद्रीय गृह मंत्रालय की 7 सदस्यीय टीम गुरुवार रात को आराकोट पहुंची. बीती 18 अगस्त को आराकोट के कोटिगाड़ क्षेत्र के गांव में जलप्रलय ने भीषण तबाही मचाई थी. आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए 7 सदस्यीय टीम पहले मोल्डी गांव पहुंची. जहां पर राहत कार्य के समय हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण तीन व्यक्तियों की जान गई थी. वहीं, मौके पर डीएम आशीष चौहान सहित एसपी पंकज भट्ट टीम को आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दे रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की 7 सदस्यीय टीम ने गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर के माध्यम से कोटिगाड़ क्षेत्र में आई आपदा के नुकसान के निरीक्षण के लिए आराकोट पहुंचना था. लेकिन, मौसम खराब होने के कारण टीम सड़क मार्ग से गुरुवार रात आराकोट पहुंची, जहां से टीम डीएम डॉ. आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट के साथ मोल्डी गांव के लिए रवाना हुई. जहां पर टीम ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना क्षेत्र का निरीक्षण किया. वहीं, डीएम ने टीम के सदस्यों को क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों सहित आपदा के दौरान हुए नुकसान की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी आपदाः 'मौत' के चुंगल से कैसे बच निकले थे राजेंद्र चौहान, सुनिए आपबीती...
आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि टीम मोल्डी और आराकोट में निरीक्षण कर रात्रि विश्राम के लिए त्यूणी जाएगी. शुक्रवार सुबह दोबारा टीम सभी आपदा प्रभावित गांव में नुकसान का जायजा करेगी. बीती 18 अगस्त को आराकोट के कोटिगाड़ क्षेत्र में जलप्रलय ने भारी नुकसान पहुंचाया था, जहां पर 15 लोगों की जान गई थी. वहीं, 13 गांव इस आपदा में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है. प्रशासन की ओर से सभी गांव में राहत बचाव का कार्य जारी है.