उत्तरकाशी: हर्षिल घाटी में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद गिरा पाला गंगोत्री हाइवे पर जानलेवा साबित हो रहा है. सोमवार दोपहर बाद हरियाणा से हर्षिल घूमने जा रहे पर्यटकों की कार बर्फ में फिसलने के कारण करीब 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में हरियाणा के पर्यटक बाल-बाल बच गए.
घटना की सूचना मिलने पर हर्षिल पुलिस सहित स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद कार में सवार पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना में एक पर्यटक का हाथ फ्रैक्चर हुआ है. पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल पर्यटक को अस्पताल भेजा.
पढ़ें- उत्तराखंड की महिलाओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर जताया आभार
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद हरियाणा के पांच पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए हर्षिल जा रहे थे. तभी गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल से कुछ दूरी पहले नेलांगना के समीप उनकी कार गंगोत्री हाइवे पर पड़ी बर्फ पर मुसीबत बनी पाले में फिसल कर करीब 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि कार पेड़ों में अटक गई और भागीरथी नदी में नहीं गिरी. नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना की सूचना मिलने पर हर्षिल पुलिस सहित स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसके बाद खाई में गिरी कार में सवार पांच लोगों को बाहर सुरक्षित निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया.