ETV Bharat / state

टिहरी झील में समाई कार, दो शव बरामद, एक की तलाश जारी

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़-स्यांसू मोटर मार्ग पर स्यांसू पुल के पास एक बेकाबू कार टिहरी झील में गिर गई. हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे. वहीं, सर्च टीम ने दो शवों को झील से बरामद कर लिया है जबकि एक की तलाश जारी है.

UTTARKASHI
उत्तरकाशी
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 2:08 PM IST

उत्तरकाशीः चिन्यालीसौड़-स्यांसु मोटर मार्ग पर स्यांसू पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची राजस्व विभाग, SDRF और उत्तरकाशी पुलिस टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. कार में तीन लोग सवार थे. अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान में दिक्कत आ रही थी. वहीं, रेस्क्यू टीम ने शनिवार को दो शवों को झील से बरामद कर लिया है. एक की तलाश जारी है.

शुक्रवार शाम उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़-स्यांसु मोटर मार्ग पर स्यांसु पुल से 100 मीटर पहले UK 09A 0446 नंबर बेकाबू कार टिहरी झील में गिर गई. कार दुर्घटना की जानकारी तब मिली जब कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने कार की नंबर प्लेट और बौनट का एक हिस्सा सड़क पर गिरा व पैराफिट का एक हिस्सा टूटा हुआ देखा. जानकारी के मुताबिक, कार में तीन लोग सवार थे. कार करीब 30 से 40 मीटर खाई में गिरने के बाद झील में समाई है. मौके पर SDRF ने देर रात से चले सर्च ऑपरेशन के बाद आज सुबह दो शवों को बरामद कर लिया है जबकि, एक की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में मंदिर के कमरे से मिली पुजारी की लाश, हत्या की आशंका

राजस्व विभाग से मिली जानकारी के कुछ ग्रामीणों ने झील में दूर से किसी चीज को डूबते हुए देखा. मौके पर जाकर देखा तो सड़क पर कार की नंबर प्लेट मिली और पैराफिट का एक हिस्सा टूटा हुआ देखा. जानकारी के तहत बताया जा रहा है कि कार में शीशपाल निवासी स्यांसु टिहरी, सोनू निवासी सुनार गांव टिहरी और शेर सिंह निवासी लवारका, टिहरी सवार थे.

उत्तरकाशीः चिन्यालीसौड़-स्यांसु मोटर मार्ग पर स्यांसू पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची राजस्व विभाग, SDRF और उत्तरकाशी पुलिस टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. कार में तीन लोग सवार थे. अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान में दिक्कत आ रही थी. वहीं, रेस्क्यू टीम ने शनिवार को दो शवों को झील से बरामद कर लिया है. एक की तलाश जारी है.

शुक्रवार शाम उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़-स्यांसु मोटर मार्ग पर स्यांसु पुल से 100 मीटर पहले UK 09A 0446 नंबर बेकाबू कार टिहरी झील में गिर गई. कार दुर्घटना की जानकारी तब मिली जब कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने कार की नंबर प्लेट और बौनट का एक हिस्सा सड़क पर गिरा व पैराफिट का एक हिस्सा टूटा हुआ देखा. जानकारी के मुताबिक, कार में तीन लोग सवार थे. कार करीब 30 से 40 मीटर खाई में गिरने के बाद झील में समाई है. मौके पर SDRF ने देर रात से चले सर्च ऑपरेशन के बाद आज सुबह दो शवों को बरामद कर लिया है जबकि, एक की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में मंदिर के कमरे से मिली पुजारी की लाश, हत्या की आशंका

राजस्व विभाग से मिली जानकारी के कुछ ग्रामीणों ने झील में दूर से किसी चीज को डूबते हुए देखा. मौके पर जाकर देखा तो सड़क पर कार की नंबर प्लेट मिली और पैराफिट का एक हिस्सा टूटा हुआ देखा. जानकारी के तहत बताया जा रहा है कि कार में शीशपाल निवासी स्यांसु टिहरी, सोनू निवासी सुनार गांव टिहरी और शेर सिंह निवासी लवारका, टिहरी सवार थे.

Last Updated : Sep 18, 2021, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.