पुरोला: अंगोडा बैंड के पास शनिवार को एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में सवार की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कार नंबर HP 10 5650 मोरी से पुरोला की तरफ आ रही थी. पुरोला बाजार से 2 किलोमीटर पीछे अंगोडा बैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे में कार चला रहे अशोक कुमार शर्मा की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक अशोक कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे. घटना के बाद उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, जानें उत्तराखंड की उम्मीदें
अशोक कुमार हिमाचल के रोहड़ू में लोक निर्माण विभाग कार्यालय में कार्यरत थे और अकेले ही सफर कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.