ETV Bharat / state

उत्तरकाशी और चमोली में प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, जीत का किया दावा

उत्तराखंड में नामांकन आज पांचवां दिन था. उत्तरकाशी जनपद की गंगोत्री और यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. तो वहीं, चमोली जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है.

nomination
नामांकन
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:34 PM IST

उत्तरकाशी/चमोली: जनपद की गंगोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान और यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केदार सिंह रावत ने आज मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. केदार सिंह रावत का कहना है कि यमुनोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस ने खुद ही पैराशूट प्रत्याशी उतारकर उनकी राह आसान कर दी है.

वही, गंगोत्री सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे और गंगोत्री जीतकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे.

बता दें, गंगोत्री विधानसभा सीट से अभी तक4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. तो वहीं, यमुनोत्री विधानसभा सीट से अभी तक दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जबकि पुरोला विधानसभा से अब तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं करवाया है. आज नामांकन का पांचवा दिन था.

पढ़ें- कांग्रेस में लैंसडाउन प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं का विरोध तेज, नारद मुनि बन कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

उधर, चमोली जनपद की तीनों विधानसभा में राष्ट्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. निर्वाचन आयोग के निर्देशों और कोविड गाइडलाइन के अनुसार नामांकन के लिए उम्मीदवार के साथ महज दो लोगों को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दी गई.

बद्रीनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद भट्ट, कांग्रेस से राजेन्द्र भंडारी, भाकपा से विनोद जोशी, पीपीआईडी से पुष्करलाल बैछवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया. कर्णप्रयाग विधानसभा में आज चार नामांकन हुए, जिसमें भाकपा माले से इंद्रेश मैखुरी, पीपीआईडी से सुरेशी देवी, बीजेपी से अनिल नौटियाल और टीका प्रसाद मैखुरी ने निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, थराली विधानसभा सीट से सीपीआईएम से कुंवर राम ने अपना नामांकन दाखिल किया.

उत्तरकाशी/चमोली: जनपद की गंगोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान और यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केदार सिंह रावत ने आज मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. केदार सिंह रावत का कहना है कि यमुनोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस ने खुद ही पैराशूट प्रत्याशी उतारकर उनकी राह आसान कर दी है.

वही, गंगोत्री सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे और गंगोत्री जीतकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे.

बता दें, गंगोत्री विधानसभा सीट से अभी तक4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. तो वहीं, यमुनोत्री विधानसभा सीट से अभी तक दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जबकि पुरोला विधानसभा से अब तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं करवाया है. आज नामांकन का पांचवा दिन था.

पढ़ें- कांग्रेस में लैंसडाउन प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं का विरोध तेज, नारद मुनि बन कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

उधर, चमोली जनपद की तीनों विधानसभा में राष्ट्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. निर्वाचन आयोग के निर्देशों और कोविड गाइडलाइन के अनुसार नामांकन के लिए उम्मीदवार के साथ महज दो लोगों को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दी गई.

बद्रीनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद भट्ट, कांग्रेस से राजेन्द्र भंडारी, भाकपा से विनोद जोशी, पीपीआईडी से पुष्करलाल बैछवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया. कर्णप्रयाग विधानसभा में आज चार नामांकन हुए, जिसमें भाकपा माले से इंद्रेश मैखुरी, पीपीआईडी से सुरेशी देवी, बीजेपी से अनिल नौटियाल और टीका प्रसाद मैखुरी ने निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, थराली विधानसभा सीट से सीपीआईएम से कुंवर राम ने अपना नामांकन दाखिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.