उत्तरकाशीः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज यमुनोत्री धाम पहुंचीं. रेखा आर्य ने जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम के लिए पैदल यात्रा की. इस दौरान उन्होंने रास्ते में श्रद्धालुओं के साथ बात भी की और उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा में उनके अनुभवों को भी सुना. इस दौरान यात्रियों ने चारधाम यात्रा में सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया.
करीब 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कई श्रद्धालुओं की फलाहार देकर भी मदद की. यमुनोत्री धाम पहुंचकर काबीना मंत्री रेखा आर्य ने मां यमुना की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने मां यमुना से देश और प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड देश विदेश में देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है. इस वक्त चारधाम यात्रा चल रही है. ऐसे में सरकार ने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसकी समुचित व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः विश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ धाम में आया झुकाव, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का खुलासा
गौर हो कि यमुनोत्री और गंगोत्री के धाम के कपाट 22 अप्रैल को खोले गए थे. यात्रा को शुरू हुए 24 दिन का समय हो चुका है. अभी तक गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 3,74,190 श्रद्धालु मां गंगा और यमुना जी के दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार को गंगोत्री धाम में अब तक रिकॉर्ड 11,771 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं, यमुनोत्री धाम में 9,979 यात्री पहुंचे.
उधर, मौसम खुलने के साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. इन चार दिनों में प्रत्येक दिन यात्रियों की संख्या धामों में 9 हजार के पार पहुंच रही है. यात्रियों की बढ़ती संख्या से स्थानीय कारोबारी उत्साहित नजर आ रहे हैं. चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी ने बताया कि अब मौसम भी चारधाम यात्रा के अनुकूल चल रहा है तो अब गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में और भी इजाफा होगा.