उत्तरकाशी: जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र दयारा बुग्याल में आज बटर फेस्टिवल मनाया जाएगा. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. दयारा बुग्याल में मनाया जाने वाला ये त्योहार काफी खास होता है. जिसको अंदुड़ी त्योहार कहा जाता है, जिसमें ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं.
पढ़ें-चंपावत: देवीधुरा में खेली गई ऐतिहासिक बग्वाल, 122 बग्वालीवीर हुए घायल
ग्रामीण अपने आराध्य देव को अपनी दूध की समृधि में शामिल करते हैं. ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध-दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं. आज पर्यटन के दृष्टिकोण से दयारा बुग्याल में इसे बटर फेस्टिवल का रूप दिया गया है. वहीं आज मनाये जाने वाले इस उत्सव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.