ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस, अटकी रही यात्रियों की सांसें - गंगोत्री हाइवे पर बची 28 यात्रियों की जान

गंगोत्री हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. 28 यात्रियों से भरी बस का खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. हालांकि, चालक की समझदारी के चलते ये हादसा टल गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया.

गंगोत्री हाईवे पर खाई में जोने से बची बस.
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:42 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाइवे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हाइवे पर जा रही डेली सर्विस बस की स्टेयरिंग जाम होने के कारण बस का आगला टायर खाई में जा लटका. हालांकि, चालक-परिचालक की सूझबूझ के चलते बस में सवार यात्रियों की जान बच गई और उन्हें बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

दरअसल, शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही डेली सर्विस बस में अचानक चीखें उठने लगीं. बस का स्टेयरिंग जाम होने से बस के आगे का टायर अनियंत्रित होकर खाई में लटक गया. परिचालक और चालक ने घटना के दौरान सूझबूझ दिखाते हुए बस के स्टार्टअप को बंद कर पीछे के टायरों में पत्थर फंसा दिया. जिससे बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

गंगोत्री हाईवे पर खाई में जोने से बची बस.

यह भी पढ़ें: शिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर HC ने लिया संज्ञान, फटकार लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब

वहीं, इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी से बात करने पर पता चला कि उनके पास घटना की अधूरी जानकारी थी. साथ ही बस में सवार यात्रियों के आंकड़े भी अधिकारी के पास मौजूद नहीं थे. टीजीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार बस में 28 यात्री सवार थे. जो गंगोत्री से हर्षिल की ओर जा रहे थे.

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाइवे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हाइवे पर जा रही डेली सर्विस बस की स्टेयरिंग जाम होने के कारण बस का आगला टायर खाई में जा लटका. हालांकि, चालक-परिचालक की सूझबूझ के चलते बस में सवार यात्रियों की जान बच गई और उन्हें बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

दरअसल, शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही डेली सर्विस बस में अचानक चीखें उठने लगीं. बस का स्टेयरिंग जाम होने से बस के आगे का टायर अनियंत्रित होकर खाई में लटक गया. परिचालक और चालक ने घटना के दौरान सूझबूझ दिखाते हुए बस के स्टार्टअप को बंद कर पीछे के टायरों में पत्थर फंसा दिया. जिससे बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

गंगोत्री हाईवे पर खाई में जोने से बची बस.

यह भी पढ़ें: शिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर HC ने लिया संज्ञान, फटकार लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब

वहीं, इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी से बात करने पर पता चला कि उनके पास घटना की अधूरी जानकारी थी. साथ ही बस में सवार यात्रियों के आंकड़े भी अधिकारी के पास मौजूद नहीं थे. टीजीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार बस में 28 यात्री सवार थे. जो गंगोत्री से हर्षिल की ओर जा रहे थे.

Intro:गंगोत्री हाइवे पर गंगोत्री जा रही डेली सर्विस बस का स्टेयरिंग जाम होने के कारण बस के आगे के आगे टायर खाई में जा लटके। चालक-परिचालक की सूझबूझ के चलते बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। नोट- इस खबर की फ़ोटो वाट्सअप ग्रुप में भेजी गई है। उत्तरकाशी। शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही डेली बस सर्विस के उस समय चीख पुकार मच गई। जब बस का स्टेयरिंग जाम होने के कारण बस के आगे के टायर खाई में लटक गए। परिचालक और चालक ने घटना के दौरान सूझबूझ दिखाते हुए बस के स्टार्टअप को बंद कर पीछे के टायरों में पत्थर फसा कर बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं इस बीच हैरान करने वाली बात यह थी,कि जिले के आपदा प्रबंधन विभाग के पास घटना की अधूरी जानकारी थी और बस में सवार यात्रियों के आंकड़े भी मौजूद नहीं थे।


Body:वीओ-1,जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर एक डेली बस सर्विस उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम की और जा रही थी। तभी डबरानी के समीप अचानक किमी 3 पर बस का स्टेयरिंग जाम हो गया और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा लटकी। बस अनियंत्रित होते ही यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई।घटना के दौरान परिचालक और चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी का स्टार्टअप बन्द कर बस के पीछे के टायरों में पत्थर फंसा कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। टीजीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार बस में 28 यात्री सवार थे। जो सभी गंगोत्री और हर्षिल जा रहे थे।


Conclusion:वीओ-2, हैरान करने वाले बात यह है कि जब etv bharat ने आपदा प्रबंधन विभाग से घटना की जानकारी फोन पर ली। तो आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के पास घटना की अधूरी जानकारी थी। आपदा प्रबंधन विभाग के पास बस में सवार यात्रियों के संख्या के आंकड़े मौजूद नहीं थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.