उत्तरकाशी: उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मानपुर गांव के पास बस की स्टेयरिंग फ्री होने के कारण उसका आगे का हिस्सा सड़क से बाहर खेत की ओर लटक गया. बस चालक ने किसी तरह वाहन को नियंत्रित किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला. गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को दूसरी गाड़ी से केदार धाम भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बस पूरी तरह से नीचे उतर जाती तो यात्रियों के साथ ही सड़क के नीचे बने मकान में रहने वाले ग्रामीण भी हादसे का शिकार हो सकते थे.
पढ़ें- WORLD MILK DAY: रोजाना 90 लाख लीटर दूध का उत्पादन कर नंबर-1 बना नैनीताल
जानकारी के अनुसार राजस्थान के श्री गंगानगर के 30 यात्रियों से भरी बस शनिवार दोपहर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग से होते हुए केदारनाथ के लिए जा रही थी. मानपुर गांव के पास अचानक बस की स्टेयरिंग फ्री होने से बस का आगे का हिस्सा सड़क से बाहर दीवार पर लटक गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बस की स्पीड अधिक होती तो वह सड़क से नीचे खेतों से ग्रामीणों के भवन से जाकर टकरा सकती थी.
आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि राजस्थान के सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के बाद केदारनाथ यात्रा के लिये जा रहे थे. वहीं यात्रियों के लिए अब दूसरी बस की व्यवस्था की गई है.