ETV Bharat / state

अब देश और दुनिया से जुड़ेंगे नेलांग और जादूंग गांव, जल्द शुरू होगी BSNL की मोबाइल टावर सेवा - BSNL

BSNL mobile tower in Uttarkashi नेलांग जादूंग में बीएसएनएल मोबाइल टावर सेवा शुरू की जाएगी. इसका लाभ सीमा पर तैनात सेना सहित आईटीबीपी के जवानों को मिलेगा. वहीं बीआरओ के कर्मचारियों के लिए भी यह सहायक साबित होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 4:40 PM IST

उत्तरकाशी: भारत चीन सीमा पर बसे नेलांग और जादूंग गांवों में भी जल्द ही बीएसएनएल की मोबाइल टावर सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भारत संचार निगम लिमिटेड को भूमि हस्तांतरित कर दी गई है. अंतराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएनएल की सेवा शुरू होने से सेना, आईटीबीपी सहित बीआरओ के जवानों और मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा.

BSNL mobile tower service will start in Nelang Jajung
भारत चीन सीमा पर बसे नेलांग और जादूंग गांव

बीएसएनएल को भूमि की गई हस्तांतरित: वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत केंद्र सरकार ने 1962 के दौरान खाली हुए नेलांग और जादूंग गांवों को दोबारा बसाने की योजना तैयार की है. इस योजना के तहत इन दोनों गांवों को पहले संचार सेवा से जोड़ा जा रहा है. नेलांग और जादूंग गांवों में जल्द ही बीएसएनएल की मोबाइल टावर सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नेलांग में 0.025 हेक्टेयर और जादूंग में भी 0.025 हेक्टेयर भूमि बीएसएनएल को हस्तांतरित कर दी गई है.

कार्यदायी संस्था के साथ हुआ अनुबंध: वहीं बीएसएनएल के मोबाइल टावर लगाने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए कार्यदायी संस्था के साथ अनुबंध कर लिया गया है. नेलांग और जादूंग के साथ जनपद के 71 स्थानों पर बीएसएनएल के टावर लगाए जा रहे हैं. इसमें मोरी सहित पुरोला और बड़कोट और भटवाड़ी के वह दूरस्थ क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां पर अभी तक संचार सेवा शुरू नहीं हो पाई है. इसमें पिलंग, जौड़ाव, ओसला, गंगाड़ सहित चपटाड़ी आदि गांव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: सूचना क्रांति के युग में भी मोबाइल नेटवर्क से वंचित हैं उत्तराखंड के 948 गांव, BSNL की 4G स्कीम से बजेगी घंटी

मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया के पहले चरण का कार्य शुरू: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जनपद में नेलांग-जादूंग सहित 69 स्थानों पर बीएसएनएल को भूमि हस्तांतरित कर दी गई है. मात्र दो स्थानों पर अभी भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है. बीएसएनएल के एजीएम अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के 71 स्थानों पर मोबाइल टॉवर लगाने की प्रक्रिया के प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर: जल संस्थान पर 20 करोड़ का बिजली बिल बकाया, BSNL पर भी 15 लाख की देनदारी

उत्तरकाशी: भारत चीन सीमा पर बसे नेलांग और जादूंग गांवों में भी जल्द ही बीएसएनएल की मोबाइल टावर सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भारत संचार निगम लिमिटेड को भूमि हस्तांतरित कर दी गई है. अंतराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएनएल की सेवा शुरू होने से सेना, आईटीबीपी सहित बीआरओ के जवानों और मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा.

BSNL mobile tower service will start in Nelang Jajung
भारत चीन सीमा पर बसे नेलांग और जादूंग गांव

बीएसएनएल को भूमि की गई हस्तांतरित: वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत केंद्र सरकार ने 1962 के दौरान खाली हुए नेलांग और जादूंग गांवों को दोबारा बसाने की योजना तैयार की है. इस योजना के तहत इन दोनों गांवों को पहले संचार सेवा से जोड़ा जा रहा है. नेलांग और जादूंग गांवों में जल्द ही बीएसएनएल की मोबाइल टावर सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नेलांग में 0.025 हेक्टेयर और जादूंग में भी 0.025 हेक्टेयर भूमि बीएसएनएल को हस्तांतरित कर दी गई है.

कार्यदायी संस्था के साथ हुआ अनुबंध: वहीं बीएसएनएल के मोबाइल टावर लगाने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए कार्यदायी संस्था के साथ अनुबंध कर लिया गया है. नेलांग और जादूंग के साथ जनपद के 71 स्थानों पर बीएसएनएल के टावर लगाए जा रहे हैं. इसमें मोरी सहित पुरोला और बड़कोट और भटवाड़ी के वह दूरस्थ क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां पर अभी तक संचार सेवा शुरू नहीं हो पाई है. इसमें पिलंग, जौड़ाव, ओसला, गंगाड़ सहित चपटाड़ी आदि गांव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: सूचना क्रांति के युग में भी मोबाइल नेटवर्क से वंचित हैं उत्तराखंड के 948 गांव, BSNL की 4G स्कीम से बजेगी घंटी

मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया के पहले चरण का कार्य शुरू: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जनपद में नेलांग-जादूंग सहित 69 स्थानों पर बीएसएनएल को भूमि हस्तांतरित कर दी गई है. मात्र दो स्थानों पर अभी भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है. बीएसएनएल के एजीएम अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के 71 स्थानों पर मोबाइल टॉवर लगाने की प्रक्रिया के प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर: जल संस्थान पर 20 करोड़ का बिजली बिल बकाया, BSNL पर भी 15 लाख की देनदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.