उत्तरकाशीः गंगोरी में गंगोत्री हाईवे पर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन अब पोर्टेबल स्टील ब्रिज का निर्माण करने जा रहा है. इस सम्बंध में डीएम आशीष चौहान ने बीआरओ और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. करीब 190 फीट लंबे इस पुल का निर्माण 17 नवंबर की सुबह से शुरू हो जाएगा. ट्रैफिक में व्यवधान को दूर करने के लिए वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की गई है.
गौरतलब है कि गंगोरी में गंगोत्री हाईवे पर साल 2013 से पुल के बनने और टूटने का सिलसिला जारी है. इसे लेकर डीएम आशीष चौहान ने बीआरओ के अधिकारियों को इस बार वैली ब्रिज के स्थान पर पोर्टेबल स्टील ब्रिज का निर्माण करने के आदेश दिए हैं. इस पुल भार क्षमता करीब 70 टन होगी.
ये भी पढ़ेंः 9 साल के इंतजार के बाद उत्तराखंड में शुरू हुई वर्चुअल क्लास, सीएम त्रिवेंद्र बने 'टीचर'
डीएम आशीष चौहान ने बताया कि पोर्टेबल स्टील ब्रिज के प्रथम चरण का कार्य 17 नवंबर की सुबह से ही शुरू हो जाएगा. पहले चरण का काम 5 दिसम्बर तक कार्य पूरा होने की संभावना है. इसके बाद दूसरे चरण में इसका कार्य प्रारम्भ किया जाएगा और करीब 60 से 70 दिन में इस पुल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.