ETV Bharat / state

चार दिन बाद BRO ने सुचारू की अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सड़कें - BRO के OC मेजर वीनू वीएस

बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सभी सड़कों को अवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है.

BRO opened international border connecting roads
BRO ने सुचारू की अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सड़कें
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 8:21 PM IST

उत्तरकाशी: बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने बीती 18 अक्टूबर को हुई बर्फबारी के कारण बंद हुई भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सभी सड़कों को सुचारू कर दिया है. गुरुवार को BRO की मशीनरी और मजदूरों ने भैरोघाटी से लेकर नीलापानी तक की 45 किमी सड़क को सुचारू कर दिया था. वहीं, शुक्रवार को BRO की मशीनरी ने नागा-सोनम और नागा-जाडुंग सड़क को भी सेना और ITBP की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है.

पढ़ें: दारमा घाटी में जारी है सेना का ऑपरेशन, गर्भवती समेत 23 लोगों का किया रेस्क्यू

शुक्रवार को BRO की मशीनरी और मजदूर अवर अभियंता राहुल यादव के नेतृत्व में नागा-सोनम रोड पर पहुंची, जहां करीब 3 फीट बर्फ को सड़क से हटाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा जोड़ने वाली सड़क को दोपहर तक सुचारू किया गया. साथ ही बीआरओ ने नागा-जाडुंग सड़क पर भी बर्फ हटाकर कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को खोला.

इन दोनों सड़कों के खुलने से सेना और ITBP को अग्रिम चौकियों तक पहुंचने में सहूलियत होगी. BRO के OC मेजर वीनू वीएस ने बताया कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सभी सड़कों को अवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है.

उत्तरकाशी: बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने बीती 18 अक्टूबर को हुई बर्फबारी के कारण बंद हुई भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सभी सड़कों को सुचारू कर दिया है. गुरुवार को BRO की मशीनरी और मजदूरों ने भैरोघाटी से लेकर नीलापानी तक की 45 किमी सड़क को सुचारू कर दिया था. वहीं, शुक्रवार को BRO की मशीनरी ने नागा-सोनम और नागा-जाडुंग सड़क को भी सेना और ITBP की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है.

पढ़ें: दारमा घाटी में जारी है सेना का ऑपरेशन, गर्भवती समेत 23 लोगों का किया रेस्क्यू

शुक्रवार को BRO की मशीनरी और मजदूर अवर अभियंता राहुल यादव के नेतृत्व में नागा-सोनम रोड पर पहुंची, जहां करीब 3 फीट बर्फ को सड़क से हटाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा जोड़ने वाली सड़क को दोपहर तक सुचारू किया गया. साथ ही बीआरओ ने नागा-जाडुंग सड़क पर भी बर्फ हटाकर कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को खोला.

इन दोनों सड़कों के खुलने से सेना और ITBP को अग्रिम चौकियों तक पहुंचने में सहूलियत होगी. BRO के OC मेजर वीनू वीएस ने बताया कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली सभी सड़कों को अवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.