ETV Bharat / state

पुरोला: निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुनी गईं बीजेपी समर्थित रीता पंवार, दो अन्य उम्मीदवार भी निर्विरोध जीते - उत्तरकाशी न्यूज

पुरोला विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी रीता पंवार निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं. ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर सरिता रावत और कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर सुभाष नेगी को भी निर्विरोध चुना गया.

निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुनी गई बीजेपी समर्थित रीता पंवार.
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 12:16 PM IST

पुरोला: विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए एक मात्र नामांकन होने से भाजपा प्रत्याशी रीता पंवार निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं. वहीं, 21 सदस्यों के इस सदन में ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर सरिता रावत और कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर सुभाष नेगी को भी निर्विरोध चुना गया. इन पदों के लिए किसी अन्य दावेदार के न होने के कारण ये तीनों प्रतिनिधि निर्विरोध जीते.

निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुनी गईं रीता पंवार.

वहीं, मोरी में ब्लॉक प्रमुख पद पर 30, जेष्ठ उप प्रमुख पद पर दो और कनिष्ठ प्रमुख पद पर एक ने ही नामांकन करवाया. इसके साथ ही नौगांव में भी ब्लॉक प्रमुख के लिए 2 लोगों ने नामांकन करवाया है. पुरोला से एक मात्र नामांकन होने के बाद निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रमुख ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई के मुद्दों पर प्रमुखता से कार्य करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र का हमला, कहा- वेंटिलेटर पर है कांग्रेस, इस वजह से नहीं मिल रहे प्रत्याशी

बता दें कि पिछले कार्यकाल में भी पुरोला ब्लॉक प्रमुख सीट महिला आरक्षित होने के कारण भाजपा समर्थित शारदा राणा निर्विरोध चुनी गईं थीं. वहीं, इस बार भी महिला आरक्षित सीट होने से भाजपा समर्थित रीता पंवार निर्विरोध चुनी गईं हैं.

पुरोला: विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए एक मात्र नामांकन होने से भाजपा प्रत्याशी रीता पंवार निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं. वहीं, 21 सदस्यों के इस सदन में ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर सरिता रावत और कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर सुभाष नेगी को भी निर्विरोध चुना गया. इन पदों के लिए किसी अन्य दावेदार के न होने के कारण ये तीनों प्रतिनिधि निर्विरोध जीते.

निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुनी गईं रीता पंवार.

वहीं, मोरी में ब्लॉक प्रमुख पद पर 30, जेष्ठ उप प्रमुख पद पर दो और कनिष्ठ प्रमुख पद पर एक ने ही नामांकन करवाया. इसके साथ ही नौगांव में भी ब्लॉक प्रमुख के लिए 2 लोगों ने नामांकन करवाया है. पुरोला से एक मात्र नामांकन होने के बाद निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रमुख ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई के मुद्दों पर प्रमुखता से कार्य करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र का हमला, कहा- वेंटिलेटर पर है कांग्रेस, इस वजह से नहीं मिल रहे प्रत्याशी

बता दें कि पिछले कार्यकाल में भी पुरोला ब्लॉक प्रमुख सीट महिला आरक्षित होने के कारण भाजपा समर्थित शारदा राणा निर्विरोध चुनी गईं थीं. वहीं, इस बार भी महिला आरक्षित सीट होने से भाजपा समर्थित रीता पंवार निर्विरोध चुनी गईं हैं.

Intro:स्थान-पुरोला
एंकर-पुरोला ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मात्र एक नामांकन होने से रीता पंवार का ब्लॉक प्रमुख बनना तय है 21 सदस्यों के इस सदन में जेष्ट उप प्रमुख पद पर सरिता व कनिष्ठ प्रमुख पद पर सुभाष नेगी ने नामांकन कराया, एक -एक नामांकन होने से तीनों प्रतिनिधियों का निर्बिरोध बनना तय है। वहीँ मोरी में ब्लॉक प्रमुख पद पर तीन जेष्ट उप प्रमुख पद पर 2 व कनिष्ठ प्रमुख पद पर 1 ने ही नामांकन करवाया तो वहीं नोगाव में भी ब्लॉक प्रमुख के लिए 2 लोगों ने नामांकन करवाया है । वहीं पुरोला से एक मात्र नामांकन होने के बाद निर्बिरोध नवनिर्वाचित प्रमुख ने सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा,व सफाई के मुद्दों पर प्रमुखता से कार्य करने की बात कही ।
बाईट-नवनीत पांडे( एआरओ पुरोला)
बाईट-रीता पंवार( प्रमुख पुरोला )



Body:वीओ


Conclusion:वीओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.