उत्तरकाशी: बीते देर रात गंगनानी के समीप एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिसकी सूचना मिलने पर गंगनानी निवासी आपदा स्वयंसेवी राजेश रावत और उसका साथी मौके पर पहुंचे और खाई में गिरे युवक को बाहर निकालकर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. हादसे में युवक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. वहीं, खाई में गिरे युवक को सकुशल निकालने पर परिजनों ने आपदा स्वयंसेवी और उनके साथी का धन्यवाद किया है.
जानकारी के अनुसार बीते देर रात गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप बाइक से घर जा रहा नेपाली मूल का युवक आर्था रावत अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि अगर बाइक सवार पेड़ों पर न रुकता, तो वह सीधा भागीरथी नदी में गिर सकता था.
पढ़ें-उत्तराखंड में मिले 11 नए संक्रमित, 58 मरीज हुए स्वस्थ, 6 जिलों में शून्य केस
घटना की सूचना मिलने पर गंगनानी निवासी आपदा स्वयं सेवी राजेश रावत और उनका साथी रविकांत उनियाल मौके पर पहुंचे और खाई में गिरे बाइक सवार युवक को सुरक्षित बाहर निकाला. साथ ही युवक को फर्स्ट एड देकर उसे उसके घर पर पहुंचाया.