उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक में एक बार फिर भालू का आतंक देखने को मिला. उडरी गांव में भालू ने जंगल में घास लेने गई महिला पर अचानक हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
पढ़ें- कोटद्वार में हाथियों का आतंक, रौंदी काश्तकारों की फसल
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को सुनीता देवी (34) जंगल में घास लेने गई थी. तभी उस पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. सुनीता ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने जैसे-कैसे भालू को वहां से भगाया. मौके पर मौजूद लोग तत्काल सुनीता को लेकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए देहरादून रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ संदीप कुमार भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि घायल महिला को हर सम्भव मदद दी जाएगी.