उत्तरकाशी/रामनगरः भटवाड़ी ब्लॉक के धराली गांव में भालू के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने किसी तरह से महिला को भालू के चंगुल से बचाया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल लाया गया. जहां पर महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. बताया जा रहा कि महिला को हेली के माध्यम से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, धराली गांव निवासी सरोजनी देवी पत्नी संतोष (उम्र 40 वर्ष) अपने बगीचे में राजमा निकालने गई थी. तभी अचानक झाड़ियों में घात लगाए भालू ने महिला पर हमला कर दिया. महिला की चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह से भालू को खदेड़ा, लेकिन तब तक वो गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी.
वहीं, परिजन और ग्रामीण प्राथमिक उपचार के लिए महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल लाए. जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, अब परिजनों ने शासन प्रशासन से हेली सेवा की मदद मांगी है. बता दें कि पहाड़ों में जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे पहले भी चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कई गांव में गुलदारों ने हमला किया. जहां कई दिनों तक ग्रामीण दहशत में रहे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कभी भालू तो कभी गुलदार से लड़ गईं ये 60 साल की अम्मा और दादी, बहादुरी के किस्से जानिए
रामनगर में ट्रेन से टकराकर हाथी की मौतः रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आम पोखरा रेंज के हिम्मतपुर में एक हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हाथी की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है.
वहीं, तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि आम पोखरा रेंज के हिम्मतपुर क्षेत्र में हाथी का शव मिला है. पशु चिकित्सकों की देखरेख में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हाथी की मौत ट्रेन की चपेट में आने से प्रतीत हो रहा है. इसके बावजूद मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में भालू के हमले में बुजुर्ग किसान घायल, बगीचे में काम करते समय किया हमला