उत्तरकाशी: जिले में हुई बर्फबारी के बाद अस्सी गंगा घाटी के करीब आठ गांवों में नौ दिनों से बिजली नहीं है. वहीं, जिला प्रशासन महज सड़क मार्गों को खोलकर अपनी औपचारिकताएं पूरी करने में लगा है. ऐसे में ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभीतक कोई भी उनकी सुध लेने नहीं आया.
बता दें कि जिले में हुई बर्फबारी के बाद अभी भी कई क्षेत्र प्रभावित है. इस सीजन में यहां तीन बार बर्फबारी हो चुकी है. तीसरी बर्फबारी के बाद जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ आधा उत्तरकाशी बर्फ में है. जिसने सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था. जनपद के कई इलाके ऐसे हैं, जिनमें अभी भी बिजली और पानी के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं में घुघुतिया त्योहार की धूम, पर्व की ये है रोचक कथा
अस्सी गंगा घाटी के अगोड़ा गांव निवासी संजय पंवार का कहना है कि नौ दिनों से क्षेत्र में बिजली नहीं है. इस दौरान न ही कोई कर्मचारी और न अधिकारी उनकी सुध लेने पहुंचा है. ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी रात में होती है क्योंकि, बर्फबारी के कारण जंगली जानवर निचले इलाकों में आ जाते हैं. जिस कारण रात में जंगली जानवरों के हमले का खतरा बना रहता है.