ETV Bharat / state

भटवाड़ी में लाइनमैन की मौत का मामला, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने किया दाह संस्कार - उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को ऊर्जा निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारी का शव भागीरथी नदी में मिला था. परिजनों ने संविदा कर्मचारी के हत्या की आशंका जताई थी. परिजनों ने आज सोमवार को शव हाईवे पर रखकर विरोध प्रदर्शन की योजना भी बनाई थी, लेकिन पुलिस के आश्वासन पर परिजन मान गए और पोस्टमॉर्टम के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 2:58 PM IST

उत्तरकाशी: भटवाड़ी के मल्ला में ऊर्जा निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारी (lineman) चिरंजी प्रसाद कंसवाल (लोंथरू निवासी) की डेड बॉडी मिलने के बाद केदारघाट पर आज परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मनेरी डैम कॉलोनी के उपभोक्ता को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने बीते रविवार को जिला अस्पताल में जमकर बवाल किया था और गिरफ्तारी की मांग उठाई थी.

परिजन मनोज कंसवाल ने सोमवार को बताया कि देर रात प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद शव के पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए हैं. आज सोमवार को डिडसारी पुल के पास गंगोत्री हाईवे चक्का जाम करने का जो निर्णय लिया था, उसे स्थगित कर दिया. पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच की बात कही है.
पढ़ें- रुड़की में देसी बंदूक के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

बता दें कि रविवार सुबह चिरंजी का शव धरासू के पास भागीरथी नदी में मिला था, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की और हत्या की आशंका जताते हुए मनेरी डैम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की.

एसओ मनेरी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि पुलिस ने आज सुबह मनेरी डैम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार को पूछताछ के लिए मनेरी थाना बुलाया था. कमलेश ने कहा कि उसने पुलिस को शिकायती पत्र देने के अलावा और कुछ भी नहीं किया. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि बीते 22 अगस्त को उपभोक्ता कमलेश के घर का विद्युत कनेक्शन काटने के बाद चिरंजी गायब हो गया. हालांकि, कनेक्शन विवाद को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी कुछ मालूम नहीं है.
पढ़ें- टनकपुर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 19 लाख की चरस बरामद

ऊर्जा निगम भटवाड़ी के एसडीओ आरएल रतूड़ी ने बताया कि कर्मचारी के गायब होने पर विभाग की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को गए थे, लेकिन इससे पहले ही परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी.

उत्तरकाशी: भटवाड़ी के मल्ला में ऊर्जा निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारी (lineman) चिरंजी प्रसाद कंसवाल (लोंथरू निवासी) की डेड बॉडी मिलने के बाद केदारघाट पर आज परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मनेरी डैम कॉलोनी के उपभोक्ता को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने बीते रविवार को जिला अस्पताल में जमकर बवाल किया था और गिरफ्तारी की मांग उठाई थी.

परिजन मनोज कंसवाल ने सोमवार को बताया कि देर रात प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद शव के पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए हैं. आज सोमवार को डिडसारी पुल के पास गंगोत्री हाईवे चक्का जाम करने का जो निर्णय लिया था, उसे स्थगित कर दिया. पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच की बात कही है.
पढ़ें- रुड़की में देसी बंदूक के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

बता दें कि रविवार सुबह चिरंजी का शव धरासू के पास भागीरथी नदी में मिला था, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की और हत्या की आशंका जताते हुए मनेरी डैम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की.

एसओ मनेरी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि पुलिस ने आज सुबह मनेरी डैम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार को पूछताछ के लिए मनेरी थाना बुलाया था. कमलेश ने कहा कि उसने पुलिस को शिकायती पत्र देने के अलावा और कुछ भी नहीं किया. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि बीते 22 अगस्त को उपभोक्ता कमलेश के घर का विद्युत कनेक्शन काटने के बाद चिरंजी गायब हो गया. हालांकि, कनेक्शन विवाद को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी कुछ मालूम नहीं है.
पढ़ें- टनकपुर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 19 लाख की चरस बरामद

ऊर्जा निगम भटवाड़ी के एसडीओ आरएल रतूड़ी ने बताया कि कर्मचारी के गायब होने पर विभाग की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को गए थे, लेकिन इससे पहले ही परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.