उत्तरकाशी: साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विकास परिषद ने पुरोला में चार दिवसीय साइकिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. जिसमें जिले भर से 22 युवाओं ने प्रतिभाग किया. जिलाधिकारी की पहल पर पुरोला में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पैराग्लाइडिंग, माउंटेन, बाइकिंग की शुरूवात कर युवाओं को साहसिक खेलों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल शुरू कर दी है. इसका मकसद घाटी में पर्यटन को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल माना जा रहा है.
बता दें कि पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में युवाओं को रोजगार से जुड़ने के लिए जिलाधिकारी ने पुरोला घाटी में चार दिवसीय साइकिल राइडिंग शुरू करवाई. जिससे युवाओं को साहसिक पर्यटन से जोड़कर घर पर ही स्वरोजगार के माध्यम से युवाओं को रोजगार देना व साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइंबिंग आदि से युवाओं को जोड़ने की पहल पर काम शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें: नैनीताल: बाबा मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, कुंडल के लिए हत्यारों ने काट दिए थे कान
जिसमें युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं युवाओं का कहना है कि वे खेलों को स्वरोजगार का साधन बनाएंगे. साथ ही सैलानियों को घाटी की सुंदरता के बारे में बारीकी से जानकारी देंगे, जिससे उनको स्वरोजगार में मदद मिलेगी. युवाओं में साहसिक खेलों को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है, जो पर्यटन की गतिविधियों के लिए मददगार साबित होगा.