ETV Bharat / state

गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल कोठियाल ने किया नामांकन, उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प दोहराया - गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल अजय कोठियाल ने किया नामांकन

(रि.) कर्नल अजय कोठियाल (AAP leader Col Ajay Kothiyal) ने आज जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं दूसरी ओर खटीमा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते हुए जीत का दावा किया.

Ajay Kothiyal
अजय कोठियाल
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 10:24 PM IST

उत्तरकाशी/खटीमा: आप सीएम उम्मीदवार (रि.) कर्नल अजय कोठियाल (AAP leader Col Ajay Kothiyal) ने आज उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प लेते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन करवाया. नामांकन करने से पहले कर्नल कोठियाल सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और सभी संकल्पों को दोहराते हुए उन्होंने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. नामांकन से पहले वो एक स्थानीय कार्यकर्ता के घर भी पहुंचे. इस दौरान बुजुर्ग महिला ने कोठियाल को गुड लक के लिए टीका, खुखरी और एक स्कार्फ दिया.

नामांकन के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आज मातृशक्ति ने जो उन्हें सम्मान दिया उसे वो सदैव याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि मात्र 200 मीटर चलने के दौरान ही महिलाओं ने उन्हें नवनिर्माण के नाम पर 1 लाख 11 हजार रुपये के अलग-अलग टीके लगाए.

गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल कोठियाल ने किया नामांकन.

उन्होंने कहा कि लोगों को आप पार्टी से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं और हमें उनके विश्वास पर खरा उतरना है. उन्होंने आगे कहा कि अब उत्तराखंड नवनिर्माण का समय आ चुका है और इसके लिए आज मैंने नामांकन भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जिले में कई समस्याएं हैं और हम लोगों को बताएंगे कि कैसे इन समस्याओं को हम ठीक करेंगे.

gangotri assembly seat
आप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा चौहान ने भी किया नामांकन.

पढ़ें-टिकट कटने से नाराज BJP MLA ठुकराल का इस्तीफा, निर्दलीय ठोक सकते हैं ताल

कोठियाल ने कहा कि जल्द ही जनता के सुझावों से हम अपना मेनिफेस्टो जारी करेंगे. जिसमें युवाओं के लिए रोजगार एक अहम मुद्दा होगा. अच्छे स्कूल, महिलाओं का सशक्तीकरण, बिजली, पानी, सरकारी तंत्र को ठीक करना सहित कई मुद्दों को हम अपने मेनिफेस्टो में जगह देंगे.

दो नामांकन पत्र किया दाखिल: उत्तरकाशी की हॉट सीट गंगोत्री सीट पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर नामांकन के दौरान अन्य पार्टीयों से अलग हटकर संदेश देने की कोशिश की है. जहां इस बार कोविड नियमों के चलते चुनाव आयोग ने किसी प्रकार की रैलियों पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री सीट पर गुरुवार को आप के मुख्यमंत्री कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल के साथ आप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा चौहान ने भी नामांकन दाखिल करवाया. हालांकि चुनाव आयोग के नियम में सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के नामांकन के नियम हैं. लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि आप की गंगोत्री से महिला नेता को महत्व देकर महिला सशक्तिकरण का संदेश देने की कोशिश की है.

साथ ही कर्नल ने अन्य पार्टियों के परिवारवाद पर भी तंज करने की कोशिश की. एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान ने बताया कि गंगोत्री सीट से आम आदमी पार्टी की तरफ से दो नामांकन दाखिल करवाए गए हैं. जिसमें अजय कोठियाल के प्रथम प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया तो वहीं पुष्पा चौहान ने सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. नियमों के अनुसार एक पार्टी से एक से अधिक प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं. वहीं इस सम्बंध में आम आदमी सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी से इसलिए दो नामांकन किए गए हैं कि चुनाव के बीच किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए हर प्रकार के विकल्प रहें.

आप नेता अजय कोठियाल का कहना है कि यह चुनाव आयोग के नियम में है कि सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी होना चाहिए. लेकिन अन्य पार्टी के कैंडिडेट मात्र इसमें अपने परिजनों का नाम ही भरते हैं. जिससे कि अगर नामांकन में खराबी आती है तो उनके घर का ही व्यक्ति विकल्प के तौर पर मौजूद रहे. लेकिन आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री की सबसे सशक्त नेता पुष्पा चौहान को सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के रूप में नामांकन करवाया है. कोठियाल ने कहा कि आप पार्टी नेता और कार्यकर्ता की काबिलियत पर भरोसा करती है.

खटीमा में कलेर ने किया नामांकन: जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा विधानसभा 70 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे एसएस कलेर ने भारी बहुमत से अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में आप की सरकार बन रही है.

उत्तरकाशी/खटीमा: आप सीएम उम्मीदवार (रि.) कर्नल अजय कोठियाल (AAP leader Col Ajay Kothiyal) ने आज उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प लेते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन करवाया. नामांकन करने से पहले कर्नल कोठियाल सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और सभी संकल्पों को दोहराते हुए उन्होंने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. नामांकन से पहले वो एक स्थानीय कार्यकर्ता के घर भी पहुंचे. इस दौरान बुजुर्ग महिला ने कोठियाल को गुड लक के लिए टीका, खुखरी और एक स्कार्फ दिया.

नामांकन के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आज मातृशक्ति ने जो उन्हें सम्मान दिया उसे वो सदैव याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि मात्र 200 मीटर चलने के दौरान ही महिलाओं ने उन्हें नवनिर्माण के नाम पर 1 लाख 11 हजार रुपये के अलग-अलग टीके लगाए.

गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल कोठियाल ने किया नामांकन.

उन्होंने कहा कि लोगों को आप पार्टी से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं और हमें उनके विश्वास पर खरा उतरना है. उन्होंने आगे कहा कि अब उत्तराखंड नवनिर्माण का समय आ चुका है और इसके लिए आज मैंने नामांकन भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जिले में कई समस्याएं हैं और हम लोगों को बताएंगे कि कैसे इन समस्याओं को हम ठीक करेंगे.

gangotri assembly seat
आप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा चौहान ने भी किया नामांकन.

पढ़ें-टिकट कटने से नाराज BJP MLA ठुकराल का इस्तीफा, निर्दलीय ठोक सकते हैं ताल

कोठियाल ने कहा कि जल्द ही जनता के सुझावों से हम अपना मेनिफेस्टो जारी करेंगे. जिसमें युवाओं के लिए रोजगार एक अहम मुद्दा होगा. अच्छे स्कूल, महिलाओं का सशक्तीकरण, बिजली, पानी, सरकारी तंत्र को ठीक करना सहित कई मुद्दों को हम अपने मेनिफेस्टो में जगह देंगे.

दो नामांकन पत्र किया दाखिल: उत्तरकाशी की हॉट सीट गंगोत्री सीट पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर नामांकन के दौरान अन्य पार्टीयों से अलग हटकर संदेश देने की कोशिश की है. जहां इस बार कोविड नियमों के चलते चुनाव आयोग ने किसी प्रकार की रैलियों पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री सीट पर गुरुवार को आप के मुख्यमंत्री कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल के साथ आप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा चौहान ने भी नामांकन दाखिल करवाया. हालांकि चुनाव आयोग के नियम में सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के नामांकन के नियम हैं. लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि आप की गंगोत्री से महिला नेता को महत्व देकर महिला सशक्तिकरण का संदेश देने की कोशिश की है.

साथ ही कर्नल ने अन्य पार्टियों के परिवारवाद पर भी तंज करने की कोशिश की. एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान ने बताया कि गंगोत्री सीट से आम आदमी पार्टी की तरफ से दो नामांकन दाखिल करवाए गए हैं. जिसमें अजय कोठियाल के प्रथम प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया तो वहीं पुष्पा चौहान ने सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. नियमों के अनुसार एक पार्टी से एक से अधिक प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं. वहीं इस सम्बंध में आम आदमी सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी से इसलिए दो नामांकन किए गए हैं कि चुनाव के बीच किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए हर प्रकार के विकल्प रहें.

आप नेता अजय कोठियाल का कहना है कि यह चुनाव आयोग के नियम में है कि सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी होना चाहिए. लेकिन अन्य पार्टी के कैंडिडेट मात्र इसमें अपने परिजनों का नाम ही भरते हैं. जिससे कि अगर नामांकन में खराबी आती है तो उनके घर का ही व्यक्ति विकल्प के तौर पर मौजूद रहे. लेकिन आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री की सबसे सशक्त नेता पुष्पा चौहान को सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के रूप में नामांकन करवाया है. कोठियाल ने कहा कि आप पार्टी नेता और कार्यकर्ता की काबिलियत पर भरोसा करती है.

खटीमा में कलेर ने किया नामांकन: जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा विधानसभा 70 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे एसएस कलेर ने भारी बहुमत से अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में आप की सरकार बन रही है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.