उत्तरकाशीः आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा और गंगोत्री विधानसभा सीट से प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल उत्तरकाशी का नव निर्माण भी मास्टर प्लान के तहत बनाने की जुगत में है. इसी कड़ी में उन्होंने जिला मुख्यालय में पार्किंग की समस्या को लेकर आर्किटेक्ट और अपनी टीम को लेकर टैक्सी स्टैंड, बस अड्डा, भटवाड़ी रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किस प्रकार से जिला मुख्यालय की पार्किंग बनेगी? इसकी जानकारी जुटाई.
गंगोत्री विधानसभा सीट से प्रत्याशी कर्नल (रि.) अजय कोठियाल का कहना है कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय गंगोत्री, यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव है. यहां पर हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं, लेकिन गाड़ियों की पार्किंग न होने से स्थानीय लोगों समेत यात्रियों, पर्यटकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यहां पार्किंग न होने से जाम की समस्या बनी रहती है. आए दिन यात्रियों और आम लोगों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यहां पर एक पार्किंग की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः मातृशक्ति के साथ कर्नल कोठियाल का नव परिवर्तन संवाद, महिला आंदोलनकारियों के 'संकल्प' को दोहराया
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि इसके लिए करीब 48 करोड़ के प्रोजेक्ट को सीएसआर (CSR) फंड से लेकर आएंगे. जब विषम परिस्थितियों में केदारनाथ में कार्य हो सकते हैं तो यहां पर क्यों नहीं हो सकते हैं? हमारी सरकार बने या न बने उत्तरकाशी मुख्यालय में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए यहां पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए निर्माण कार्य अवश्य करवाएंगे.