उत्तरकाशी: मंगलवार दोपहर चिन्यालीसौड़ के पिपलमंडी में टिहरी झील में नहाने गया एक किशोर झील में डूब गया. किशोर के डूबने पर उसके साथियों ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों की सूचना पर धरासू पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की खोजबीन के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुटी है.
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, प्रभात पुत्र प्रमोद कुमार(9), निवासी पिपलमंडी चिन्यालीसौड़ मंगलवार सुबह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए टिहरी झील में गया था. नहाते समय प्रभात अचानक झील के गहरे पानी में जा पहुंचा और डूबने लगा. जिसकी जानकारी उसके दोस्तों ने प्रभात के परिजनों को दी.
पढ़ें-ऑल वेदर रोड की चौड़ाई बढ़ाने के पक्ष में सरकार, सामरिक महत्व भी है आधार
उसके बाद पुलिस सहित राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे. पिपलमंडी में टिहरी झील में एसडीआरएफ सहित एनडीआरएफ की टीम झील में डूबे किशोर को ढूंढने के लिए खोज बचाव अभियान चला रही है. खबर लिखे जाने तक किशोर का कुछ पता नहीं लग पाया था. वहीं, किशोर के डूबने से परिवार में मातम छाया हुआ है.