पुरोला: एक माह पूर्व दिल्ली से गांव लौटे युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई. वहीं उपचार के लिए देहरादून ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. युवक 11 जून को 14दिन का क्वारंटीन पूरा कर अपने घर गया था. रविवार को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते समय युवक के सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद परिजनों ने युवक को सीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया.
गौर हो कि क्षेत्र के ढकाडा गांव निवासी महिपाल सिंह(27) पुत्र बरजीत सिंह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. युवक 28 मई को निजी वाहन से गांव लौट था. जिसे 14 दिन के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज पुरोला में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था.क्वारंटीन पूरा करने के बाद 11 जून को वह घर लौट गया. रविवार को गांव में खेलते वक्त उसने सीने में दर्द हुआ.अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सीएचसी पुरोला ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसी दौरान युवक ने डामटा के पास दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: संचार सुविधा से महरूम गांव, रोड के किनारे बैठकर ऑनलाइन परीक्षा देने को मजबूर बच्चे
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज ने बताया कि रविवार को युवक को सीने में दर्द की शिकायत पर परिजन युवक को लाए थे. जहां उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे देहरादून रेफर कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि युवक को 28 मई को 14 दिन का संस्थागत क्वारंटीन किया गया था. उन्होंने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टरों की एक टीम गांव भेज दी गयी है.