उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर धरासू के पास एक बाइकसवार सड़क किनारे खड़े खम्बे से जा टकराया. जिसके बाद बाइक सड़क पर ही पलट गई लेकिन युवक सीधा भागीरथी नदी में जा गिरा. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार युवक धूसासू गांव का रहने वाला है. युवक की पहचान गणेश सिंह(35वर्ष) के रूप में हुई. वहीं, युवक की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें-महिलाएं जान हथेली पर रखकर रोजाना करती हैं भागीरथी नदी पार, सरकार नहीं सुनती फरियाद
पुलिस का कहना है कि बारिश के चलते इनदिनों भागीरथी नदी का बहाव तेज है. ऐसे में युवक तेज बहाव में कहीं लापता हो गया है. अंधेरा होने का कारण सर्च अभियान रोकना पड़ा. युवक की तलाश के लिए सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा.