उत्तरकाशीः टिहरी जिले के लंबगांव रेंज में जंगल की आग की चपेट में आने से एक नेपाली मजदूर बुरी तरह से झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने मजदूर को आग की लपटों से बमुश्किल बाहर निकाला और आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी जिले से सटे टिहरी के लंबगांव रेंज में एक नेपाली मूल का एक मजदूर काम से अपने घर लौट रहा था. तभी जंगल में लगे भीषण आग में फंस गया. जब तक वो कुछ समझ पाता, तब तक आग की चपेट आ गया था. जिसमें वो 30 प्रतिशत जल गया.
ये भी पढ़ेंः अब विकास के लिए आप भी दे सकते हैं सरकार को सुझाव, बदले में मिलेगा इनाम
उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने उसे आग से बाहर निकालकर इलाज के जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
वहीं, उत्तरकाशी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने Etv Bharat को फोन पर जानकारी देते हुए बताया युवक का नाम अमर सिंह (45) है. वो लीसा ठेकेदार का मजदूर था. जो रोजाना की तरह अपना कार्य पूरा कर घर लौट रहा था. इस दौरान जंगलों की आग की चपेट में आने से झुलस गया.