ETV Bharat / state

केदारनाथ ट्रैक पर बर्फबारी में फंसा 7 सदस्यीय दल लौटा, दो दिन बर्फ पिघलाकर पिया पानी

भारी बर्फबारी के कारण 7 सदस्यीय दल केदारनाथ ट्रैक पर फंस गया था. ट्रैकर दो दिन तक वहीं फंसे रहे. उन्होंने बताया कि इन दो दिन में उन्होंने बर्फ को पिघलाकर पानी पिया. शनिवार को ये लोग सुरक्षित उत्तरकाशी लौट आए.

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 3:21 PM IST

केदारनाथ ट्रैक
केदारनाथ ट्रैक

उत्तरकाशी: बीती 13 अक्टूबर को टिहरी जनपद के गंगी से मयाली पास केदारनाथ ट्रैक पर गया 7 सदस्यीय दल दो दिन बर्फबारी में फंसने के बाद सुरक्षित उत्तरकाशी लौट आया है. ट्रैक पर भारी बर्फबारी को देखते हुए दल के गाइड ने आधे में ही अभियान को रोकने का निर्णय लिया और उसके बाद वापस सुरक्षित लौट आए.

इस ट्रैक के दौरान बर्फबारी में फंसे दल ने दो दिन तक बर्फ पिघलाकर अपने लिए पानी की व्यवस्था बनाई और बर्फबारी रुकने के बाद खतरे को भांपते हुए आधे ट्रैक से ही वापसी कर ली. नॉर्थ हिमालय हॉलिडे के संचालक मनोज रावत ने बताया कि गाइड विपेंद्र राणा के नेतृत्व में 11 अक्टूबर को बंगाल के 3 ट्रैकर्स के साथ 7 सदस्यीय दल गंगी-मयाली पास केदारनाथ ट्रैक के लिए रवाना हुआ था. ये दल 13 अक्टूबर को गंगी गांव से ट्रैक के लिए रवाना हुआ. तीन दिन में तीन पड़ाव पार करने के बाद दल मसरताल से 1 किमी आगे पहुंचा. वहां पर 17 अक्टूबर को दोपहर में भारी बर्फबारी के कारण गाइड विपेंद्र राणा की अगुवाई में आपातकालीन टेंट लगाया.

पढ़ें- ITBP ने हिमाचल प्रदेश बॉर्डर से दो शव किये बरामद, खराब मौसम के चलते रोका गया रेस्क्यू

मनोज रावत ने बताया कि गाइड विपेंद्र राणा के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते 10 वर्ष से किया गया गाइडिंग का अनुभव काम आया और उन्होंने ट्रैकर्स के साथ किसी प्रकार दो दिन भारी बर्फबारी के बीच काटे. 19 अक्टूबर को जब बर्फबारी रुकी तो ट्रैक पर करीब 3 फीट बर्फ जमा थी. इसको देखते हुए गाइड विपेंद्र राणा अभियान को वहीं पर समाप्त करते हुए वापस गंगी आए. उसके बाद सुरक्षित उत्तरकाशी लौटे.

उत्तरकाशी: बीती 13 अक्टूबर को टिहरी जनपद के गंगी से मयाली पास केदारनाथ ट्रैक पर गया 7 सदस्यीय दल दो दिन बर्फबारी में फंसने के बाद सुरक्षित उत्तरकाशी लौट आया है. ट्रैक पर भारी बर्फबारी को देखते हुए दल के गाइड ने आधे में ही अभियान को रोकने का निर्णय लिया और उसके बाद वापस सुरक्षित लौट आए.

इस ट्रैक के दौरान बर्फबारी में फंसे दल ने दो दिन तक बर्फ पिघलाकर अपने लिए पानी की व्यवस्था बनाई और बर्फबारी रुकने के बाद खतरे को भांपते हुए आधे ट्रैक से ही वापसी कर ली. नॉर्थ हिमालय हॉलिडे के संचालक मनोज रावत ने बताया कि गाइड विपेंद्र राणा के नेतृत्व में 11 अक्टूबर को बंगाल के 3 ट्रैकर्स के साथ 7 सदस्यीय दल गंगी-मयाली पास केदारनाथ ट्रैक के लिए रवाना हुआ था. ये दल 13 अक्टूबर को गंगी गांव से ट्रैक के लिए रवाना हुआ. तीन दिन में तीन पड़ाव पार करने के बाद दल मसरताल से 1 किमी आगे पहुंचा. वहां पर 17 अक्टूबर को दोपहर में भारी बर्फबारी के कारण गाइड विपेंद्र राणा की अगुवाई में आपातकालीन टेंट लगाया.

पढ़ें- ITBP ने हिमाचल प्रदेश बॉर्डर से दो शव किये बरामद, खराब मौसम के चलते रोका गया रेस्क्यू

मनोज रावत ने बताया कि गाइड विपेंद्र राणा के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते 10 वर्ष से किया गया गाइडिंग का अनुभव काम आया और उन्होंने ट्रैकर्स के साथ किसी प्रकार दो दिन भारी बर्फबारी के बीच काटे. 19 अक्टूबर को जब बर्फबारी रुकी तो ट्रैक पर करीब 3 फीट बर्फ जमा थी. इसको देखते हुए गाइड विपेंद्र राणा अभियान को वहीं पर समाप्त करते हुए वापस गंगी आए. उसके बाद सुरक्षित उत्तरकाशी लौटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.