उत्तरकाशी: सोमवार दोपहर गंगोत्री हाईवे पर एक कार करीब 300 मीटर खाई में जा गिरी. इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्ची ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मौके पर डीएम, एसपी सहित पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है.
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को नालूपानी के पास एक कार पैराफिट तोड़ कर करीब 300 मीटर खाई में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. साथ ही डीएम डॉ. आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सर्च रेस्क्यू के दौरान एक शव पहले ही मौके से निकाला जा चुका है.
पढ़ें- उत्तराखंड की इन तीन जगहों पर भी आप कर सकेंगे पैराग्लाइडिंग, ट्रायल रहा सफल
मृतक की पहचान आधार कार्ड से की गई है. मृतक का नाम बृज लाल (36) बताया जा रहा है, जो कि चिणाखोली का रहने वाला है. पटवाल ने बताया कि सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 बच्चों, एक महिला समेत दो पुरुषों के शव मौके पर मिले हैं. एक घायल बच्ची जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना में कुल 6 लोगों की मौत हुई है.
मृतकों के नाम
- बुद्धि प्रकाश, पुत्र गुलजारीलाल, उम्र 37 वर्ष, निवासी- मानपुर, उत्तरकाशी
- बृजलाल पुत्र, श्यामलाल, ग्राम चिणाखोली, उम्र 37 वर्ष
- दिव्यांशु, पुत्र बृजलाल, ग्राम चिणाखोली
- प्रियांशु, पुत्र बृजलाल, ग्राम चिणाखोली, उत्तरकाशी
- रोशनी देवी, पत्नी बृजलाल, ग्राम चिणाखोली उत्तरकाशी