उत्तरकाशी: जिले के विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है. वहीं, आसमानी बिजली गिरने से करीब 350 बकरियों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दे दी है. प्रशासन का कहना है कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम रविवार को मौके पर पहुंचेगी.
बता दें कि उत्तरकाशी में बार्सू क्षेत्र के ग्रामीण ग्रीष्मकाल शुरु होते ही अपनी बकरियां मैदान से पहाड़ी क्षेत्र की ओर लेकर जा रहे थे. ग्रामीण प्रथम सिंह, रामभगत सिंह और संजीव सिंह की करीब एक हजार से बारह सौ बकरियां मैदानी क्षेत्रों के जंगलों से पहाड़ी क्षेत्रों की ओर आ रही थी. रात को वह तीन ग्रामीण अपनी बकरी लेकर डुंडा के खट्टूखाल के समीप मथानाऊ तोक में पहुंचे. रात करीब 9 बजे अचानक मौसम खराब हो गई और इस दौरान आसमानी बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से करीब 350 बकरियों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Politics: क्या 'गुरु'-'शिष्य' के बीच सब कुछ सही नहीं? कांग्रेस बोली- दाल में कुछ काला है
ग्रामीणों ने आसमान बिजली गिरने और बकरियों की मौत की सूचना भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत को दी. ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन विभाग को घटना से अवगत कराया. तहसीलदार डुंडा प्रताप सिंह चौहान ने कहा आसमान से बिजली गिरने की वजह से बकरियों की मौत की सूचना मिली है. रविवार सुबह प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी, जिसके बाद ही क्षति का आंकलन और मौत के कारणों का पता चल सकेगा.