ETV Bharat / state

जानवरों के डेरे पर गिरी आकाशीय बिजली, 200 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत, सैकड़ों लापता - 202 sheep deaths

मोरियात्रा के जंगल में आकशीय बिजली की चपेट में आने से शिकारु, ढकारा और कुफारा गांवों के भेड़ पालकों की 202 भेड़-बकरियां मर गईं. इस घटना में आठ भेड़ पालकों को लाखों का नुकसान हुआ है.

202 भेड़-बकरियों की मौत से बदहवास हुए भेड़ पालक.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 1:28 PM IST

पुरोला: उत्तरकाशी जिले के शिकारु गांव में मोरियात्रा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 202 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. ये भेड़े तीन गांवों के आठ भेड़ पालकों की थीं. साथ ही कई मवेशी लापता बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पशु डॉक्टरों की एक टीम घायल मवेशियों का इलाज कर रही है.

मोरियात्रा के जंगल में आकशीय बिजली कि चपेट में आने से 202 भेड़-बकरियों की मौत.

बता दें कि बीते गुरुवार देर रात शिकारु गांव के मोरियात्रा के जंगल में भारी बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में शिकारु, ढकारा और कुफारा गांवों के ग्रामीणों द्वारा मोरियात्रा के जंगल में बनाया गया एक डेरा आ गया. जहां खुले आसमान के नीचे रखी गई भेड़ें आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई.

ये भी पढ़े: पत्नी से झगड़े के बाद फैलाई स्टेशन पर बम होने की अफवाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसमें अभी तक 202 भेड़- बकरियों के शव मिल चुके हैं. साथ ही सैकडों की संख्या में बकरियां लापता बताई जा रही हैं. इस घटना में आठ भेड़पालकों को लाखों का नुकसान हुआ है.

पुरोला: उत्तरकाशी जिले के शिकारु गांव में मोरियात्रा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 202 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. ये भेड़े तीन गांवों के आठ भेड़ पालकों की थीं. साथ ही कई मवेशी लापता बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पशु डॉक्टरों की एक टीम घायल मवेशियों का इलाज कर रही है.

मोरियात्रा के जंगल में आकशीय बिजली कि चपेट में आने से 202 भेड़-बकरियों की मौत.

बता दें कि बीते गुरुवार देर रात शिकारु गांव के मोरियात्रा के जंगल में भारी बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में शिकारु, ढकारा और कुफारा गांवों के ग्रामीणों द्वारा मोरियात्रा के जंगल में बनाया गया एक डेरा आ गया. जहां खुले आसमान के नीचे रखी गई भेड़ें आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई.

ये भी पढ़े: पत्नी से झगड़े के बाद फैलाई स्टेशन पर बम होने की अफवाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसमें अभी तक 202 भेड़- बकरियों के शव मिल चुके हैं. साथ ही सैकडों की संख्या में बकरियां लापता बताई जा रही हैं. इस घटना में आठ भेड़पालकों को लाखों का नुकसान हुआ है.

Intro:एंकर- पुरोला प्रखंड के शिकारु गांव में मोरियात्रा के जंगल में देर शाम आकशीय बिजली गिरनें से सैकडों भेड बकरियां मर गई कई मवेशी अभी भी लापता बताई जा रही हैं । घटना की सूचना मिलते ही ग्रामिण और प्रशासन के आला अधिकारी मौके के लिये रवाना हो गये हैं ।Body:विओ१-देर रात शिकारु गांव के मोरियात्रा के जंगलों में भारी बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरनें की चपेट में भेड पालकों का डेरा आ गया जहां वहां खुले आसमान के निचे ठहरी भेड बकरियां बिजली की चपेट में आ गई अब तक १०२ भेड बकरियों के शव मिल चुके हैं साथ ही सैकडों की संख्या में बकरियां लापता बताई जा रही है।Conclusion:विओ२- सडक मार्ग से बहुत दुर होनें के कारण खबर लिखे जानें तक प्रशासन घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया था प्रशासन की टिम के साथ पुशु डाक्टरों की टिम भी रवाना हुई है ।इस घटना में आठ भेडपालकों को भारी नुकसान उठाना पडा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.