पुरोला: उत्तरकाशी जिले के शिकारु गांव में मोरियात्रा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 202 भेड़-बकरियों की मौत हो गई. ये भेड़े तीन गांवों के आठ भेड़ पालकों की थीं. साथ ही कई मवेशी लापता बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पशु डॉक्टरों की एक टीम घायल मवेशियों का इलाज कर रही है.
बता दें कि बीते गुरुवार देर रात शिकारु गांव के मोरियात्रा के जंगल में भारी बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में शिकारु, ढकारा और कुफारा गांवों के ग्रामीणों द्वारा मोरियात्रा के जंगल में बनाया गया एक डेरा आ गया. जहां खुले आसमान के नीचे रखी गई भेड़ें आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई.
ये भी पढ़े: पत्नी से झगड़े के बाद फैलाई स्टेशन पर बम होने की अफवाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसमें अभी तक 202 भेड़- बकरियों के शव मिल चुके हैं. साथ ही सैकडों की संख्या में बकरियां लापता बताई जा रही हैं. इस घटना में आठ भेड़पालकों को लाखों का नुकसान हुआ है.