उत्तरकाशी: हाल ही में नई दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में मिले जमातियों के बाद प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस कई स्थानों पर जमातियों को तलाश कर रही है, साथ ही जमातियों के बारे में गहन छानबीन और पूछताछ करने में जुटी है.
इसी क्रम में उत्तरकाशी पुलिस ने शुक्रवार देर रात को मोरी क्षेत्र से 13 जमातियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के लिए उत्तरकाशी ले आई है. यह जमाती बीते महीनों में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जमात के लिए गए थे. हालांकि इनका पहले भी मेडिकल चेकअप हो चुका है. फिर भी पुलिस इन्हें एहतियात के रूप में जनपद मुख्यालय ले आई है.
एसपी पंकज भट्ट ने ईटीवी भारत को बताया कि जमातियों पर नजर रखने और किसी भी प्रकार के कोरोना इफेक्ट से बचने के लिए उच्च स्तर से निर्देश हैं. इसी क्रम में पुलिस लगातार उन जमातियों के बारे में पूछताछ और छानबीन कर रही है, जो लोग बीते महीने बाहर जमात में गए थे. उन्होंने कहा कि मोरी थाना क्षेत्र के 13 लोग मार्च महीने में हिमांचल प्रदेश के सिरमौर में जमात के लिए गए थे. जो कि 18 मार्च को वापस आ गए थे.
ये भी पढ़ें: डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति यथावत रखने की मांग, प्रदेश सरकार की मांग
हालांकि उस दौरान इनका मेडिकल चेकअप हुआ था. लेकिन एहतियात के तौर पर इन 13 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के लिए जनपद मुख्यालय ले आई है. उत्तरकाशी पुलिस ने इन 13 जमातियों को गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह में कड़ी सुरक्षा के बीच इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के लिए रखा हुआ है, साथ ही 14 दिन के क्वारंटाइन के बाद छोड़ा जाएगा.
एसपी पंकज भट्ट ने कहा कि अभी कुछ अन्य जमातियों के बारे में जानकारी मिली है. जिनको पुलिस तलाश कर रही है. साथ ही मोरी के जो तीन लोग नई दिल्ली जमात में गए थे. उनको नई दिल्ली में ही क्वारंटाइन किया गया था.