पुरोला: लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए लोगों पर प्रशासन की निगाह है. जो भी लोग गांवों में बाहर से आ रहे हैं, उन्हें तुरंत क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही जमात से आए लोगों पर प्रशासन खासा अलर्ट है. अभी तक पुरोला में प्रशासन ने 13 जमातियों को क्वारंटाइन कर जिला अस्पताल भेज दिया है. जहां उनका टेस्ट किया जाएगा. वहीं मजदूरों को राहत सामग्री बांटी जा रही है.
बता दें कि मोरी ब्लाक के बंगाण क्षेत्र में जमात से आए 13 लोगों को प्रशासन ने उत्तरकाशी भेज दिया है. जिसकी वजह से गांव में दहशत का माहौल है. हालांकि इन लोगों को दावा है कि ये 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रह चुके हैं.
पढ़े- उत्तराखंड में 57 मरीजों के लिए गए सैंपल, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हुई
वहीं, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मोरी ब्लॉक के बंगाण क्षेत्र के क्रेडा व बेगल गांव का जायजा लिया गया, जहां लोगों को अफवाहों से बचने की नसीहत दी गई. प्रशासन जरूरतमदों को राहत सामग्री दे रहा है.