ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: अस्पताल में 10 बेड का ICU तैयार, निजी कंपनी ने भेंट किया वेंटिलेटर

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में दो बड़े वेंटिलेटर के साथ ही 4 छोटे वेंटिलेटर मौजूद हैं. जबकि, 10 बेड का नया आईसीयू बनाया गया है. वहीं, गेल कंपनी ने भी 17 लाख का एक वेंटिलेटर समेत 575 पीपीई किट दी है.

uttarkashi news
आईसीयू रूम
author img

By

Published : May 27, 2020, 3:16 PM IST

Updated : May 27, 2020, 3:42 PM IST

उत्तरकाशीः पहाड़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. वहीं, कोरोना काल में जिला अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी कड़ी में जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 वार्ड में नया आईसीयू रूम बनाया गया है. जहां पर अब बेड की संख्या 4 से 10 हो गई है. जो कोरोना संक्रमण काल के साथ ही इसके बाद भी मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी साबित होगा.

अस्पताल में 10 बेड का ICU रूम तैयार.

कोरोन काल में कई लोग और संगठन लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में गेल कंपनी ने जिला प्रशासन को 575 पीपीई किट दी है. साथ ही 1,000 मास्क भी उपलब्ध करवाए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने 17 लाख की लागत की एक वेंटिलेटर भी जिला अस्पताल को सौंपा है. अब जिला अस्पताल में दो बड़े वेंटिलेटर के साथ ही 4 छोटे वेंटिलेटर मौजूद हैं. जो कोविड 19 के मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी साबित होंगे.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश एम्स में रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम से हो रही कोविड-19 के मरीजों की देखभाल

वहीं, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने देर रात अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आईएलआई की जांच युद्ध स्तर पर की जाए. साथ ही जिन गांव में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहां पर मेडिकल टीमें लगातार स्वास्थ जांच करना सुनिश्चित करें. जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. साथ ही डीएम ने गेल कंपनी का भी धन्यवाद किया.

उत्तरकाशीः पहाड़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. वहीं, कोरोना काल में जिला अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी कड़ी में जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 वार्ड में नया आईसीयू रूम बनाया गया है. जहां पर अब बेड की संख्या 4 से 10 हो गई है. जो कोरोना संक्रमण काल के साथ ही इसके बाद भी मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी साबित होगा.

अस्पताल में 10 बेड का ICU रूम तैयार.

कोरोन काल में कई लोग और संगठन लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में गेल कंपनी ने जिला प्रशासन को 575 पीपीई किट दी है. साथ ही 1,000 मास्क भी उपलब्ध करवाए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने 17 लाख की लागत की एक वेंटिलेटर भी जिला अस्पताल को सौंपा है. अब जिला अस्पताल में दो बड़े वेंटिलेटर के साथ ही 4 छोटे वेंटिलेटर मौजूद हैं. जो कोविड 19 के मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी साबित होंगे.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश एम्स में रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम से हो रही कोविड-19 के मरीजों की देखभाल

वहीं, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने देर रात अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आईएलआई की जांच युद्ध स्तर पर की जाए. साथ ही जिन गांव में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहां पर मेडिकल टीमें लगातार स्वास्थ जांच करना सुनिश्चित करें. जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. साथ ही डीएम ने गेल कंपनी का भी धन्यवाद किया.

Last Updated : May 27, 2020, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.