गदरपुर: मकरंदपुर गांव स्थित नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला समन्वयक एवं उनकी टीम ने ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, कार्यक्रम में बाल विवाह जैसी और अन्य कुरीतियों पर भी गहन चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021: आकर्षक लाइटों से जगमगा रहा धर्मनगरी का पुल, जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक मोहन सिंह शाही ने कहा कि भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र उधम सिंह नगर की ओर से पड़ोस युवा संसद का यहां आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करना है.
उन्होंने कहा कि हमारे ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्य नए-नए चुनकर आ चुके हैं. हम सभी से अनुरोध किया है कि खुली बैठक कर गांव के स्थानीय मुद्दे को लेकर और सरकार की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देकर लोगों को उसका लाभ दिला सकें.