बाजपुर: मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक युवक ने अनोखी सदभावना यात्रा निकाली है. यह युवक अपने गले मे जूतों-चप्पलों की माला पहन कर उधम सिंह नगर से दिल्ली तक पैदल यात्रा पर निकला है. उसका कहना है कि यदि सरकारों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वह जीवन भर जूते-चप्पलों की माला पहने रहेगा.
उधम सिंह नगर में एक ऐसी पैदल यात्रा जो कि आपने न देखी होगी ना सुना होगा. इस अनोखे यात्रा को देख कर हर कोई चौंक रहा है और देखने वालों का तांता लग गया है. युवक द्वारा आजीवन अपने गले में चप्पलों की माला पहनने का निर्णय लिया है.
युवक चप्पलों की माला पहन बाजपुर से दिल्ली के लिये रवाना हुआ है.
देश में हो रही बलात्कार जैसी घटनाओं के विरोध में जूतों की माला पहनकर अपनी पत्नी और स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों मील पैदल यात्रा के लिये निकल पड़ा. आपको बता दें कि देश में लगातार नाबालिग के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रहीं हैं.
इन घटनाओं पर पुलिस प्रशासन भी रोक लगा पाने में नाकाम दिखाई दे रहा है. वहीं न ही केंद्र सरकार और न ही प्रदेश सरकार इसकी ओर कोई ध्यान दे रही है. जिससे बलात्कार जैसा गुनाह करने वाले आरोपियों पर रोक नहीं लग पा रही है.
यह भी पढ़ेंः चिंताजनक! 'दीमक' बना पलायन, 2026 तक और कम हो जाएंगी पहाड़ों पर विधानसभाओं की संख्या
देश में हो रही छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए ओमप्रकाश वर्मा ने ये निर्माण लिया है और जूतों की माला पहनाकर नगर में जुलूस निकाला.
हर कोई उसे देख कर हैरत में पड़ रहा है, क्योंकि चप्पलों की माला किसी आरोपी को ही पहनाई जाती है. लोगों को मामले की जानकारी के बाद उस युवक की प्रशंसा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने वर्तमान कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए.