ETV Bharat / state

BKU कार्यकर्ताओं ने विधायक चीमा का रोका रास्ता, दिखाए काले झंडे - काशीपुर हिंदी समाचार

काशीपुर में भाकियू के युवा विंग के सदस्यों ने हाथों में काले झंडे लेकर विधायक हरभजन सिंह चीमा को कनकपुर गांव में जाने से रोका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Kashipur
भाकियू के युवा विंग ने विधायक का रोका रास्ता
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 10:33 PM IST

काशीपुर: विधायक हरभजन सिंह चीमा को गांव कनकपुर पहुंचने से रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग सदस्यों ने काले झंडे दिखाए और चीमा का रास्ता रोक कर विरोध किया. भाकियू का कहना है कि प्रदेश सरकार के मंत्री हों या विधायक. उन्हें तबतक गांव में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा, जब तक कृषि कानून की वापसी नहीं हो जाती.

दरअसल, कनकपुर गांव जा रहे विधायक हरभजन सिंह चीमा को भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग सदस्यों ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. विधायक को रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भाकियू युवा विंग के सदस्य मुख्य सड़क पर खड़े विधायक चीमा की गाड़ी के आगे हाथों में काले झंडे लेकर उनकी गाड़ी के सामने कैसे नारेबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BJP की 'जन-आशीर्वाद यात्रा' का आगाज, कांग्रेस बोली-'प्रायश्चित यात्रा' निकालनी चाहिए

विधायक गाड़ी से उतर कर विरोध करते सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान उनका विरोध जारी रहता है इसके बाद वह गाड़ी में बैठकर आगे निकल जाते हैं. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता कल्याण सिंह का कहना है कि विरोध करने के लिए सभी गांवों में मोर्चा तैनात किए गए हैं. भाकियू नेताओं का कहना है कि जब साथ देना ही है, तो खुल कर मैदान में आना होगा.

काशीपुर: विधायक हरभजन सिंह चीमा को गांव कनकपुर पहुंचने से रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग सदस्यों ने काले झंडे दिखाए और चीमा का रास्ता रोक कर विरोध किया. भाकियू का कहना है कि प्रदेश सरकार के मंत्री हों या विधायक. उन्हें तबतक गांव में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा, जब तक कृषि कानून की वापसी नहीं हो जाती.

दरअसल, कनकपुर गांव जा रहे विधायक हरभजन सिंह चीमा को भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग सदस्यों ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. विधायक को रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भाकियू युवा विंग के सदस्य मुख्य सड़क पर खड़े विधायक चीमा की गाड़ी के आगे हाथों में काले झंडे लेकर उनकी गाड़ी के सामने कैसे नारेबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BJP की 'जन-आशीर्वाद यात्रा' का आगाज, कांग्रेस बोली-'प्रायश्चित यात्रा' निकालनी चाहिए

विधायक गाड़ी से उतर कर विरोध करते सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान उनका विरोध जारी रहता है इसके बाद वह गाड़ी में बैठकर आगे निकल जाते हैं. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता कल्याण सिंह का कहना है कि विरोध करने के लिए सभी गांवों में मोर्चा तैनात किए गए हैं. भाकियू नेताओं का कहना है कि जब साथ देना ही है, तो खुल कर मैदान में आना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.