ETV Bharat / state

जसपुर: झगड़े में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा

जसपुर में दो परिवारों में हुई मारपीट में घायल युवक की इजाल के दौरान मौत हो गई. घायल की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

Jaspur Crime News
Jaspur Crime News
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 10:07 AM IST

काशीपुर: जसपुर में बीते 4 सितंबर को दो परिवारों के बीच हुए झगड़े के दौरान घायल हुए युवक की बीते रोज इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं ले जाने दिया. वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का आश्वसन देने पर ग्रामीण और परिजन शांत हुए.

दरअसल, जसपुर कोतवाली के महुआडाबरा नगर पंचायत में बीती 4 सितंबर को दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों के बीच लाठी डंडे चल गए, वहीं विवाद में राजू के सिर पर डंडा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. झगड़े के दौरान राजू की मां गायत्री देवी के भी सिर पर गंभीर चोटें आईं.

झगड़े में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत.

परिजन आनन-फानन में घायल राजू को उपचार के लिए अस्पताल ले गए. जहां बीते रोज राजू की इलाज के दौरान मौत हो गई. राजू की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की. शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय पुलिस और ग्रामीणों की नोंकझोक भी हुई.

पढ़ें- उत्तराखंड परिवहन निगम की 'आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया', कैसे दौड़े रोडवेज का पहिया

एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि 4 तारीख को दो परिवारों में हुए विवाद के संबंध में पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं आई थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.

काशीपुर: जसपुर में बीते 4 सितंबर को दो परिवारों के बीच हुए झगड़े के दौरान घायल हुए युवक की बीते रोज इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं ले जाने दिया. वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का आश्वसन देने पर ग्रामीण और परिजन शांत हुए.

दरअसल, जसपुर कोतवाली के महुआडाबरा नगर पंचायत में बीती 4 सितंबर को दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों के बीच लाठी डंडे चल गए, वहीं विवाद में राजू के सिर पर डंडा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. झगड़े के दौरान राजू की मां गायत्री देवी के भी सिर पर गंभीर चोटें आईं.

झगड़े में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत.

परिजन आनन-फानन में घायल राजू को उपचार के लिए अस्पताल ले गए. जहां बीते रोज राजू की इलाज के दौरान मौत हो गई. राजू की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की. शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय पुलिस और ग्रामीणों की नोंकझोक भी हुई.

पढ़ें- उत्तराखंड परिवहन निगम की 'आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया', कैसे दौड़े रोडवेज का पहिया

एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि 4 तारीख को दो परिवारों में हुए विवाद के संबंध में पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं आई थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.