ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - काशीपुर हिंदी समाचार

काशीपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी.

kashipur
फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:43 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक तौर पुलिस इस आत्महत्या का केस मान रही है.

जानकारी के मुताबिक नासिर हुसैन (38) का शव शुक्रवार को कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. मृतक बांसफोडान पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी का रहने वाला था. मकान के एक हिस्से में नासिर रहता था और दूसरे हिस्से में अन्य परिजन. बताया जा रहा है कि मृतक 8 भाई बहनों में दूसरे नंबर का था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार की खचाखच भरी रहने वाली सड़कें बनीं क्रिकेट पिच और दुकानदार बने क्रिकेटर्स, जानें वजह

चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं. कमरे का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था, जो कि इस बात की तस्दीक करता है कि युवक ने मरने से पहले काफी संघर्ष किया होगा. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी.

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक तौर पुलिस इस आत्महत्या का केस मान रही है.

जानकारी के मुताबिक नासिर हुसैन (38) का शव शुक्रवार को कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. मृतक बांसफोडान पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी का रहने वाला था. मकान के एक हिस्से में नासिर रहता था और दूसरे हिस्से में अन्य परिजन. बताया जा रहा है कि मृतक 8 भाई बहनों में दूसरे नंबर का था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार की खचाखच भरी रहने वाली सड़कें बनीं क्रिकेट पिच और दुकानदार बने क्रिकेटर्स, जानें वजह

चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं. कमरे का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था, जो कि इस बात की तस्दीक करता है कि युवक ने मरने से पहले काफी संघर्ष किया होगा. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.